कुंबले ने बताया क्यों पंत की जगह पार्थिव को टीम में लिया गया
मोहाली : रिषभ पंत भले ही इस घरेलू क्रिकेट सत्र में बेहतरीन फार्म में चल रहे हों लेकिन मुख्य कोच अनिल कुंबले को लगता है कि पार्थिव पटेल का अनुभव और बेहतरीन ‘विकेटकीपिंग कौशल’ ही उनकी आठ साल के बाद भारतीय टीम में वापसी कराने में सफल रहा. कुंबले ने आज कहा, ‘‘पार्थिव अपनी विकेटकीपिंग […]
मोहाली : रिषभ पंत भले ही इस घरेलू क्रिकेट सत्र में बेहतरीन फार्म में चल रहे हों लेकिन मुख्य कोच अनिल कुंबले को लगता है कि पार्थिव पटेल का अनुभव और बेहतरीन ‘विकेटकीपिंग कौशल’ ही उनकी आठ साल के बाद भारतीय टीम में वापसी कराने में सफल रहा. कुंबले ने आज कहा, ‘‘पार्थिव अपनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में भी सचमुच निंरतर अच्छा प्रदर्शन करता रहा है. इसलिये पार्थिव को चुना गया है.
रिषभ ने निश्चित रुप से एक युवा क्रिकेटर का उत्साह दिखाया है. उसने अपने बल्लेबाजी कौशल का भी प्रदर्शन किया है. उसने निश्चित रुप से घरेलू क्रिकेट में काफी रन जुटाये हैं. लेकिन पार्थिव को उसकी विकेटकीपिंग और अनुभव के कारण चुना गया है. ” कोच ने यह भी स्पष्ट किया कि रिद्धिमान साहा फिर भी टेस्ट टीम में विकेटकीपिंग के लिये पहली पसंद बने रहेंगे जिसका मतलब है कि पार्थिव के लिये खुद को साबित करने के लिये केवल मोहाली में ही मौका रहेगा.
कुंबले ने नंबर एक विकेटकीपर की चोट के बारे में चीजें बयां करते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि साहा इस टेस्ट मैच में नहीं खेल रहा. उसे टेस्ट मैच के अंतिम मांसपेशियों में खिंचाव आ गया. हम उसे खिलाना चाहते थे. वह निश्चित रुप शुरुआती लाइन अप में था लेकिन कल हुए स्कैन में दिखा कि उसे अभी थोड़ी समस्या है. इसलिये उसे इस टेस्ट मैच के लिये ब्रेक देना बेहतर था. ”