नोटबंदी से परेशान खिलाडियों के लिए ‘कैश कार्ड” जारी कर सकता है बीसीसीआई
मुंबई : भारतीय क्रिकेट बोर्ड कुछ अधिकारियों की जगह सभी राष्ट्रीय खिलाडियों को ‘कैश कार्ड’ जारी करने पर विचार कर रहा है. बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, ‘‘हम अपने टीम के लिए इसकी योजना बना रहे हैं. हम चाहते हैं कि खिलाडियों और अधिकारियों को कार्ड जारी किए जाएं. हम पहले ही कुछ अधिकारियों को यह […]
मुंबई : भारतीय क्रिकेट बोर्ड कुछ अधिकारियों की जगह सभी राष्ट्रीय खिलाडियों को ‘कैश कार्ड’ जारी करने पर विचार कर रहा है. बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, ‘‘हम अपने टीम के लिए इसकी योजना बना रहे हैं. हम चाहते हैं कि खिलाडियों और अधिकारियों को कार्ड जारी किए जाएं.
हम पहले ही कुछ अधिकारियों को यह जारी कर चुके हैं और इसका विस्तार करना चाहते हैं.” ‘कैश कार्ड’ पूर्व भुगतान वाले कार्ड होते हैं जिन्हें बैंक जारी करता है जिन्हें वे लोग इस्तेमाल कर सकते हैं जिनका बैंक के पास खाता नहीं है.
बीसीसीआई इसके अलावा कोषाध्यक्षों के लिए दो दिवसीय सेमिनार का भी आयोजन कर रहा है जिसमें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के विभिन्न मुद्दों की जानकारी दी जाएगी. केंद्र सरकार जल्द ही जीएसटी को लागू करने वाली है.