युवराज की शादी में ये खास व्सक्ति नहीं हो पायेगे शामिल, जानें क्यों ?
चंडीगढ़ : टीम इंडिया के बायें हाथ के बल्लेबाज और सिक्सर किंग के नाम से मशहूर हो चुके युवराज सिंह 30 नवंबर को अपनी मंगेतर हेजल कीच के साथ विवाह बंधन में बंधने वाले हैं. युवराज सिंह ने अपनी शादी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण दिया है. उन्होंने अपनी मां के साथ […]
चंडीगढ़ : टीम इंडिया के बायें हाथ के बल्लेबाज और सिक्सर किंग के नाम से मशहूर हो चुके युवराज सिंह 30 नवंबर को अपनी मंगेतर हेजल कीच के साथ विवाह बंधन में बंधने वाले हैं. युवराज सिंह ने अपनी शादी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण दिया है. उन्होंने अपनी मां के साथ संसद भवन जाकर मोदी को निमंत्रण कार्ड दिया और शादी में शामिल होने के लिए अनुरोध किया.
युवराज सिंह हेजल के साथ दो बार विवाह बंधन में बंधने वाले हैं. एक बार पंजाबी रीतिरिवाज के अनुसार 30 नवंबर को शादी करेंगे उसके बाद 2 दिसंबर को फिर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार गोवा में शादी करेंगे. शादी के समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. लेकिन युवी की शादी में उनके एक बेहद करीबी और खास व्यक्ति ही शामिल नहीं हो पायेंगे.
वह शख्स कोई और नहीं बल्कि युवराज सिंह के लिए हमेशा लडा़ई करने वाले और मीडिया में सुर्खियों में बने रहने वाले उनके पिता योगराज सिंह हैं. जी हां मीडिया में जो खबरें चल रही हैं उसके अनुसार योगराज सिंह अपने चहेते बेटे की शादी में शामिल नहीं होंगे. योगराज सिंह ने इसकी वजह बताया. उन्होंने कहा, वो भगवान पर विश्वास करते हैं न की कोई धार्मिक गुरु पर. युवराज सिंह की शादी 30 नवंबर को पंजाब के फतेहगढ़ साहेब गुरुद्वारे से होगी. और यही कारण है कि योगराज सिंह शादी के इस खास मौके पर मौजूद नहीं रहेंगे. हां दो दिन पहले होने वाले सारे कार्यक्रम में वो जरुरी शामिल रहेंगे.