कराची : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) तेज गेंदबाजों को नियमों से बांधकर क्रिकेट को खत्म कर देगा.
Advertisement
तेज गेंदबाजों को नियमों से बांधकर क्रिकेट को खत्म कर देगा आईसीसी : अख्तर
कराची : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) तेज गेंदबाजों को नियमों से बांधकर क्रिकेट को खत्म कर देगा. अख्तर ने सरकारी टीवी चैनल से कहा, ‘‘तेज गेंदबाजों को बांधने की कोशिश मत करो, नहीं तो क्रिकेट अपनी चमक और प्रशंसक खो देगा.” अख्तर ने साथ […]
अख्तर ने सरकारी टीवी चैनल से कहा, ‘‘तेज गेंदबाजों को बांधने की कोशिश मत करो, नहीं तो क्रिकेट अपनी चमक और प्रशंसक खो देगा.” अख्तर ने साथ ही न्यूजीलैंड में मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में अनुकूल पिचों पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निराशा जताई. उन्होंने कहा कि आईसीसी को समझना होगा कि तेज गेंदबाज खेल की जान हैं.
अख्तर ने सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘लोग तेज गेंदबाजों के विकेट लेते और भावनाएं जाहिर करते हुए देखना चाहते हैं. जब आप अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करते हो और जान लगा देते हो तो भावनाएं जाहिर हो ही जाती हैं. एक तेज गेंदबाज से और क्या उम्मीद की जा सकती है.” अख्तर ने कहा कि तेज गेंदबाजों का स्तर गिरा है क्योंकि आईसीसी ने काफी नियम बनाकर इसे बल्लेबाजों का खेल बना दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement