15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलाडियों के चोट से परेशान टीम इंडिया, अब ये ऑलराउंडर हुआ बाहर

मोहाली : भारतीय टीम में खिलाडियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है और युवा ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या को ट्रेनिंग सत्र के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण टेस्ट टीम से आज रिलीज कर दिया गया. लोकेश राहुल और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा चोटों के कारण तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाये थे लेकिन […]

मोहाली : भारतीय टीम में खिलाडियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है और युवा ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या को ट्रेनिंग सत्र के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण टेस्ट टीम से आज रिलीज कर दिया गया. लोकेश राहुल और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा चोटों के कारण तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाये थे लेकिन बीसीसीआई उम्मीद कर रही है कि युवा सलामी बल्लेबाज मुंबई में आठ दिसंबर से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से पहले फिटनेस हासिल कर लेगा.

बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बीसीसीआई मेडिकल टीम ने पुष्टि की कि भारत के आल राउंडर हार्दिक पंड्या के दाहिने कंधे में मोहाली में ट्रेनिंग सत्र के दौरान चोट लग गयी है. उसे भारतीय टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया और वह एक विशेषज्ञ से सलाह मश्विरा करेंगे. ”

उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाज केएल राहुल को भी टीम से रिलीज कर दिया गया है ताकि वह अपने बायें हाथ में लगी चोट से उबर जायें. उसके पेटीएम टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के लिये फिटनेस हासिल करने की उम्मीद है. ” राहुल इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट और पांच वनडे में भी नहीं खेल पाये थे, क्योंकि उन्हें कानपुर टेस्ट मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था.

उन भारतीय खिलाडियों की सूची लंबी है जो चोट के कारण 13 टेस्ट मैचों के घरेलू सत्र के शुरु होने के बाद से मैचों में नहीं खेले हों. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी चिकनगुनिया के कारण न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर थे, राहुल मांसपेशियों में खिंचाव के कारण जबकि शिखर धवन का अंगूठा चोटिल हो गया था और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की पीठ में खिंचाव के कारण नहीं खेल पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें