स्पिनरों के खिलाफ रहाणे की लचर प्रदर्शन जारी

मोहाली : उपमहाद्वीप में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शामिल रहे अजिंक्य रहाणे पिछले कुछ समय से खराब फार्म से जूझ रहे हैं लेकिन टीम के साथी चेतेश्वर पुजारा ने उनका पूरा समर्थन किया है. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला की पांच पारियों में रहाणे 10.60 की औसत से सिर्फ 53 रन बना पाए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2016 7:58 PM

मोहाली : उपमहाद्वीप में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शामिल रहे अजिंक्य रहाणे पिछले कुछ समय से खराब फार्म से जूझ रहे हैं लेकिन टीम के साथी चेतेश्वर पुजारा ने उनका पूरा समर्थन किया है. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला की पांच पारियों में रहाणे 10.60 की औसत से सिर्फ 53 रन बना पाए हैं.

प्रत्येक तरह के स्पिनर मौजूदा श्रृंखला में रहाणे को आउट करने में सफल रहे हैं. आफ स्पिनर मोईन अली और बायें हाथ के स्पिनर जफर अंसारी ने उन्हें राजकोट की बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर आउट किया जबकि आज यहां लेग स्पिनर आदिल राशिद ने उन्हें पवेलियन भेजा. आज रहाणे को पगबाधा आउट करने वाले राशिद ने मैच के बाद कहा कि उन्हें यकीन था कि रहाणे के खिलाफ गुगली काम करेगी.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उसे सीधी गेंद फेंकने की कोशिश कर रहा था और बीच में मिश्रण (गुगली) करना चाहता था. वह गेंद काफी अच्छी रही और वह पगबाधा हुआ. कभी कभी आप रणनीति बनाते हैं और कभी आपको सिर्फ यकीन होता है.” पुजारा ने हालांकि टीम इंडिया के अपने साथी का समर्थन करते हुए कहा कि एक अच्छी पारी के साथ रहाणे वापसी कर लेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘मझे नहीं लगता कि उसकी फार्म टीम के लिए कोई चिंता की बात है. अतीत में उसने जिस तरह की बल्लेबाजी की है – विदेश में और भारतीय हालात में और खेल के सभी प्रारुपों में – वह सफल खिलाड़ी रहा है. कुछ पारियों की बात है. एक बार वह रन बनाना शुरू कर देगा तो फार्म फिर हासिल कर लेगा. वह टीम का अहम खिलाड़ी है.”

Next Article

Exit mobile version