क्या टीम में युवराज की जगह ले सकते हैं जयंत यादव?

मोहाली : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में जयंत यादव का प्रदर्शन शानदार रहा है. जयंत ने जहां अपने बल्ले का सही उपयोग करते हुए अपनी टीम के लिए 55 रन बनाये वहीं, इंग्लैंड के दो विकेट भी चटकाये. जयंत के इस प्रदर्शन से भारतीय टीम की उम्मीद जागी है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 3:08 PM

मोहाली : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में जयंत यादव का प्रदर्शन शानदार रहा है. जयंत ने जहां अपने बल्ले का सही उपयोग करते हुए अपनी टीम के लिए 55 रन बनाये वहीं, इंग्लैंड के दो विकेट भी चटकाये. जयंत के इस प्रदर्शन से भारतीय टीम की उम्मीद जागी है और ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि शायद भारत को एक शानदार आलराउंडर मिल गया है. युवराज सिंह के बाद से टीम को ऐसे आलराउंडर की जरूरत रही है, लेकिन उनकी कमी कोई पूरी नहीं कर पा रहा है.

जयंत ने इंग्लैंड के साथ खेले गये पिछले मैच से डेब्यू किया था और उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. इस मैच में यादव ने कुल चार विकेट लिये थे और वे इस मैच में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ आर अश्विन को मिले थे.

जयंत यादव हरियाणा के आलराउंडर हैं और अभी 26 साल के हैं. वे दाहिने हाथ के बैट्‌समैन और दाहिने हाथ के आफ ब्रेक गेंदबाज हैं. जयंत ने अभी अपने कैरियर का दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं, इसके अतिरिक्त उन्होंने एक एकदिवसीय मैच खेला है. टेस्ट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा.

उन्होंने चार विकेट लिये और कुल 67 रन बनाये. हालांकि उनके बल्ले से बहुत रन नहीं बरसे लेकिन दूसरी पारी में वे 27 रन बनाकर नॉट आउट रहे. जयंत का प्रदर्शन ऐसा था कि उन्हें प्रशंसा मिली और उन्होंने अगले टेस्ट में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है.

भारतीय टीम को युवराज सिंह जैसे एक आलराउंडर की सख्त जरूरत है और जयंत यादव का प्रदर्शन इस ओर इशारा कर रहा है कि शायद वे इस कमी को पूरी कर दें. युवी का कैरियर अब ढलान पर है और शायद टीम में उनकी वापसी ना हो पाये, ऐसे में जयंत यादव उम्मीद की किरण साबित हो सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version