टेस्‍ट के टॉप 10 बल्‍लेबाजों में शामिल हुए कुक, वॉ को पछाड़ा

मोहाली : भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच यहां खेला जा रहा है. तीसरे दिन में ही दोनों टीमों ने अपनी पहली पारी खेल ली है. भारतीय टीम ने पहली पारी में इंग्‍लैंड पर 134 रन की बढ़त बना ली है. दूसरी पारी में भी मेहमान टीम संकट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 4:16 PM

मोहाली : भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच यहां खेला जा रहा है. तीसरे दिन में ही दोनों टीमों ने अपनी पहली पारी खेल ली है. भारतीय टीम ने पहली पारी में इंग्‍लैंड पर 134 रन की बढ़त बना ली है. दूसरी पारी में भी मेहमान टीम संकट में है और उसके दो बल्‍लेबाज पवेलियन लौट गये हैं. दोनों विकेट भारत के और दुनिया के टॉप ऑलराउंडर अश्विन ने लिया है.

इस बीच इंग्‍लैंड टीम के कप्‍तान एलिस्टेयर कुक ने टेस्‍ट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कुक ने आज दूसरी पारी में केवल 12 रन ही बना पाये, लेकिन जैसे ही उन्‍होंने यह आंकड़ा को छूआ उन्‍होंने टेस्‍ट में सबसे अधिक स्‍कोर बनाने वाले टॉप 10 बल्‍लेबाजों में शामिल हो गये. कुक ने ऑस्‍ट्रेलिया के सबसे सफल कप्‍तान और महान बल्‍लेबाज वॉ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

स्टीफन रोजर वॉ ने टेस्‍ट क्रिकेट में 168 मैच की 260 पारियों में 10927 रन बनाये हैं. कुक ने वॉ का रिकॉर्ड को पछाड़ते हुए 138 मैच की 249 पारियों में 10934 रन बना लिया है और इसके साथ ही वो टेस्‍ट क्रिकेट में टॉप 10 स्‍कोरर बन गये हैं.

टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. सचिन ने 200 मैच की 329 पारियों में 15921 रन बनाये हैं. दूसरे नंबर पर ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग हैं. पोंटिंग ने 13378 रन टेस्‍ट क्रिकेट में बनाये हैं.

* टेस्‍ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले इंग्‍लैंड के टॉप बल्‍लेबाज हैं कुक

इंग्‍लैंड टीम के कप्‍तान कुक टेस्‍ट क्रिकेट में इंग्‍लैंड की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं. टेस्‍ट में 10 हजार के आंकड़े को छूने वाले कुक एकलौते बल्‍लेबाज हैं. ग्राहम एलन गूच ने कुक के बाद टेस्‍ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. गूच ने 118 टेस्‍ट की 215 पारियों में सबसे अधिक 8900 रन बनाये हैं. कुक गूच का ही रिकॉर्ड तोड़ा और टॉप पर पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version