अश्विन ने 33 साल बाद भारत के लिए किया यह कारनामा, कपिल के बाद दूसरे भारतीय बने

रविचंद्रन अश्विन इस साल टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर बन गये हैं. उनका इस साल का प्रदर्शन शानदार रहा है. आंकड़ों पर अगर गौर करें, तो अश्विन ने इस साल कुछ 10 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने कुल 545 रन बनाये हैं और 58 विकेट लिये हैं. टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों पर अगर गौर करें, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 4:19 PM

रविचंद्रन अश्विन इस साल टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर बन गये हैं. उनका इस साल का प्रदर्शन शानदार रहा है. आंकड़ों पर अगर गौर करें, तो अश्विन ने इस साल कुछ 10 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने कुल 545 रन बनाये हैं और 58 विकेट लिये हैं. टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों पर अगर गौर करें, तो वर्ष 1978 से अबतक एक वर्ष में 50 से ज्यादा विकेट लेने और 500 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड जिन खिलाड़ियों के नाम है, उनमें अश्विन का नाम भी शामिल हुआ है.

इस लिस्ट में भारत के कपिल देव का नाम दो बार शामिल हुआ है. कपिल देव को इस लिस्ट में दो बार जगह मिली, एक बार वर्ष 1979 में जब कपिल ने 17 मैच खेलकर 619 रन बनाये और 74 विकेट लिये, वहीं दूसरी बार उनका नाम 1983 में शामिल हुआ जब उन्होंने 18 मैच खेलकर 579 रन बनाये और 75 विकेट लिया था.

10 मैच में लिये 58 रन
इस साल दस मैच खेलकर अश्विन ने 58 विकेट लिये हैं और इस साल के सर्वाधिक विकेट टेकर बन गये हैं. उनके बाद श्रीलंका के रंगना हेराथ हैं, जिन्होंने आठ मैच खेलकर 54 विकेट लिये हैं. अश्विन ने 2.94 की इकोनोमी से गेंदबाजी की.

इस साल जड़े दो शतक
आर अश्विन ने इस साल अपने टेस्ट कैरियर के दो शतक जड़े, गौरतलब है कि अश्विन ने अपने कैरियर में चार ही शतक जड़े हैं, जिसमें से दो उन्होंने इसी साल बनाये हैं. अश्विन ने कुल 545 रन बनाये, जिसमें दो शतक शामिल है. अश्विन ने 45.41 के औसत से रन बनाये हैं.

Next Article

Exit mobile version