बीसीसीआई दो दिसंबर को करेगी विशेष आम बैठक

मोहाली : आलोचना में घिरा भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) दो दिसंबर को उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा समिति द्वारा दायर स्थिति रिपोर्ट पर चर्चा के लिये नयी दिल्ली में अपनी विशेष आम बैठक करेगी. लोढ़ा समिति ने बीसीसीआई के सभी अधिकारियों को हटाने की मांग की है और शीर्ष अदालत से निर्देश मांगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 9:26 PM

मोहाली : आलोचना में घिरा भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) दो दिसंबर को उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा समिति द्वारा दायर स्थिति रिपोर्ट पर चर्चा के लिये नयी दिल्ली में अपनी विशेष आम बैठक करेगी.

लोढ़ा समिति ने बीसीसीआई के सभी अधिकारियों को हटाने की मांग की है और शीर्ष अदालत से निर्देश मांगा है कि इसके अलावा पूर्व केंद्रीय गृहसचिव जीके पिल्लई को अपना पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाये. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘‘हां, हम नयी दिल्ली में दो दिसंबर को विशेष आम बैठक करेंगे. बैठक का एजेंडा लोढ़ा समिति द्वारा दायर स्थिति रिपोर्ट पर चर्चा करना होगा. ”

बीसीसीआई के तीन दिसंबर को उच्चतम न्यायालय में अनुपालन रिपोर्ट दर्ज करने की उम्मीद है और अदालत की अगली कार्रवाई पांच दिसंबर को होगी. पता चला है कि मुंबई में सभी राज्य संघों के कोषाध्यक्षों के साथ हुई बैठक के दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने मौजूदा समस्या पर लंबी चर्चा की.

Next Article

Exit mobile version