क्‍या युवराज की शादी में शामिल होंगे धौनी ?

रांची : टीम इंडिया के सीमित ओवर के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी और युवराज सिंह के बीच अनबन की खबरें मीडिया में आये दिन चलते रही हैं. धौनी युवी के पिता योगराज के भी निशाने में हमेशा रहे हैं. आपको याद होगा योगराज सिंह ने वर्ल्‍ड कप में उनके बेटे को टीम इंडिया में जगह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 9:17 PM

रांची : टीम इंडिया के सीमित ओवर के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी और युवराज सिंह के बीच अनबन की खबरें मीडिया में आये दिन चलते रही हैं. धौनी युवी के पिता योगराज के भी निशाने में हमेशा रहे हैं. आपको याद होगा योगराज सिंह ने वर्ल्‍ड कप में उनके बेटे को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर किस तरह से धौनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. योगराज सिंह धौनी को लेकर कई आपत्तिजनक बातें बोलीं थीं, बाद में युवराज सिंह को खुद मीडिया के सामने आकर जवाब देना पड़ा था.

इस घटना के बाद युवराज सिंह और धौनी पहली बार आईपीएल टूर्नामेंट में साथ नजर आये थे और मैदान पर दोनों ही खिलाडियों को मजे करते देखा गया था. अब युवराज सिंह बुधवार को दुल्‍हा बनने वाले हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच के साथ युवी सात फेरे लेने वाले हैं. युवी की शादी में टीम इंडिया के साथ कई क्रिकेटर शामिल हो सकते हैं. अब यह देखने वाली बात है कि धौनी युवराज की शादी में शामिल होने के लिए जाते हैं या नहीं.

इधर धौनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ कल दिल्‍ली से रांची पहुंचे हैं. इन दिनों धौनी टीम इंडिया से दूर आराम कर रहे हैं. क्‍योंकि उन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है और इस समय टीम इंडिया इंग्‍लैंड के साथ घरेलू टेस्‍ट श्रृंखला खेल रही है.

Next Article

Exit mobile version