पढें किसने कहा- शादी के बाद युवराज सिंह की बोलती बंद

चंडीगढ़ : युवराज सिंह और हेजल कीच बुधवार को शादी के बंधन में बंध गये. बुधवार को फतेहगढ़ साहिब में आनंद कारज की रस्म हुई. इसमें युवराज के करीबी फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए. इससे पहले सुबह युवराज की हल्दी की रस्म हुई. इस दौरान उनके साथ उनके क्लोज फ्रेंड अंगद बेदी नजर आये. मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2016 8:35 AM

चंडीगढ़ : युवराज सिंह और हेजल कीच बुधवार को शादी के बंधन में बंध गये. बुधवार को फतेहगढ़ साहिब में आनंद कारज की रस्म हुई. इसमें युवराज के करीबी फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए. इससे पहले सुबह युवराज की हल्दी की रस्म हुई. इस दौरान उनके साथ उनके क्लोज फ्रेंड अंगद बेदी नजर आये. मंगलवार को होटल ललित में मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई. इंगलैंड से टेस्ट मैच जीतने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम भी इसमें शामिल हुई. यहां विराट कोहली ने जमकर डांस भी किया.

युवराज की शादी की एक तस्वीर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की और उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि लगता है आप हमसे कुछ कहना चाह रहे हैं लेकिन… बधाई हो भाई… इस तस्वीर में आपके हावभाव गजब के हैं… क्या आप हमसे कुछ कहना चाहते हैं… लुकिंग ग्रेट सिंह साहब…हरभजन के इस ट्वीट को युवराज ने रिट्वीट भी किया है.

फतेहगढ़ साहिब में हुआ आनंद कारज. युवराज और हेजल की शादी चंडीगढ़ से करीब 40 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ साहिब में गुरुद्वारे में हुई. हेजल यहां मेहरून रंग के लहंगे में नजर आईं, जबकि युवराज ने भी इसी रंग की शेरवानी पहनी थी. शादी से पहले युवराज ने अपनी सेल्फी भी शेयर की. इस दौरान उनके एक्टर फ्रेंड अंगद बेदी पूरे वक्त उनके साथ नजर आये.

जम कर थिरके टीम इंडिया के सितारे

मंगलवार रात को संगीत सेरेमनी में टीम इंडिया का स्पेशल डांस हुआ. युवी की शादी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने एक स्पेशल डांस तैयार किया था. संगीत सेरेमनी में यही डांस हुआ. टीम के कप्तान कोहली यहां भी सबसे आगे रहे. हालांकि इंगलैंड की टीम इसमें शामिल नहीं हुई. संगीत सेरेमनी में सिंगर रंजीत बावा ने पंजाबी गानों से समां बांधा. इस दौरान विराट डांस फ्लोर पर पहुंच गये. उन्होंने काफी देर तक सिंगर बावा के साथ डांस किया. इस बीच युवराज भी सिंगर के साथ गाना गाने लगे. उन्होंने डांस भी किया. रंजीत बावा ने अपने गानों से सभी मेहमानों का दिल जीत लिया.

Next Article

Exit mobile version