25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिन गेंदबाजों का सामना किया उनमें मैकग्रा महानतम तेज गेंदबाज : द्रविड

मुंबई: दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड ने अपने कई शानदार शतक आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ जडे लेकिन इस स्टार बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि उन्होंने जिस महानतम तेज गेंदबाज का सामना किया वह आस्ट्रेलिया के ही ग्लेन मैकग्रा थे.अपने बेजोड़ डिफेंस के लिए पहचाने जाने वाले द्रविड ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘वे (आस्ट्रेलिया) […]

मुंबई: दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड ने अपने कई शानदार शतक आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ जडे लेकिन इस स्टार बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि उन्होंने जिस महानतम तेज गेंदबाज का सामना किया वह आस्ट्रेलिया के ही ग्लेन मैकग्रा थे.अपने बेजोड़ डिफेंस के लिए पहचाने जाने वाले द्रविड ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘वे (आस्ट्रेलिया) मेरी पीढी की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम थी.

इन सभी में, जिस महानतम गेंदबाज के खिलाफ मैं खेला, महानतम आस्ट्रेलियाई गेंदबाज ही नहीं, लेकिन महानतम तेज गेंदबाज जिसके खिलाफ मैं खेला, वह ग्लेन मैकग्रा हैं.” कल रात यहां लिंक लेक्चर सीरीज के लांच के दौरान लिंक समूह के प्रबंध निदेशक जान मैकमुर्टी के साथ बातचीत के दौरान द्रविड ने यह खुलासा किया.

अपने टेस्ट करियर के दौरान 164 मैचों में 13288 रन बनाने वाले द्रविड ने कहा, ‘‘वह (मैकग्रा) बेहतरीन था, आफ स्टंप को लेकर मेरी समझ को किसी ने उतनी चुनौती नहीं दी जितनी मैकग्रा ने दी। वह आपको कोई मौका नहीं देता। फिर वह सुबह पहले घंटे में गेंदबाजी कर रहा हो या शाम को अंतिम लम्हों में। वह आपको कोई मौका नहीं देता। वह सटीकता का कोई जवाब नहीं था.” इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘उसके आप अच्छी गति और उछाल ही नहीं बल्कि खेल को लेकर अच्छी समझ भी थी. मैकग्रा संभवत: महानतम तेज गेंदबाज थे जिनके खिलाफ मैं खेला.” मैकग्रा खेल के महानतम क्रिकेटरों में शामिल रहे जिन्होंने 124 टेस्ट में 563 विकेट जबकि 250 वनडे में 381 विकेट चटकाए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें