गोवा : युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजेल कीच ने कल दो दिसंबर को दोबारा गोवा के समुद्र तट के किनारे शादी की रस्म अदा की. इस बार उनकी शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई. इस शादी में जो खास बात दिखी , वो थी विराट और अनुष्का की जोड़ी. युवी और हेजेल की शादी में शामिल होने के लिए विराट और अनुष्का गोवा पहुंचे और उन्होंने काफी इंज्वाय भी किया. अनुष्का काले रंग के सूट में काफी सुंदर दिख रहीं थीं. वहीं विराट ने शानदार सूट पहना था.
https://www.instagram.com/p/BNidtVTArYH/
https://www.instagram.com/p/BNioOPAgLBm/
https://www.instagram.com/p/BNhaSAkgmTi/