नयी दिल्ली : टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच के साथ विवाह बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने पहले पंजाबी रीति रिवाज के साथ फिर हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी की. युवी की शादी में टीम इंडिया और बॉलीवुड के स्टार के साथ कई विशिष्ठ लोग शामिल हुए.
युवराज और हेजल पिछले चार सालों से रिलेशन में थे. दोनों की मुलाकात फेसबुक के जरीये हुआ था. हालांकि युवराज सिंह और हेजल एक कार्यक्रम के दौरान पहली बार मिले थे, लेकिन दोनों के बीच करीब साल भर तक कोई बात नहीं हुई. पहली ही मुलाकात में युवी हेजल पर अपना दिल हार चुके थे. पहली ही मुलाकात में युवी ने हेजल को चाय पर मिलने के लिए ऑफर कर दिया था. लेकिन इसके बाद युवी को लगभग तीन साल तक हेजल का इंतजार करना पड़ा.