भारत बनाम इंग्लैंड एकदिवसीय मैच में भी इंग्लैंड के स्पिन सलाहकार बने रहेंगे सकलेन

कराची : पाकिस्तान के पूर्व आफ स्पिनर सकलेन मुश्ताक भारत में आगामी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला के दौरान इंग्लैंड के स्पिनरों की मदद के लिए स्पिन सलाहकार की भूमिका पर बरकरार रहेंगे. सकलेन ने पुष्टि की है कि उन्होंने भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान इंग्लैंड के स्पिनरों मोइन अली और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 11:39 AM

कराची : पाकिस्तान के पूर्व आफ स्पिनर सकलेन मुश्ताक भारत में आगामी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला के दौरान इंग्लैंड के स्पिनरों की मदद के लिए स्पिन सलाहकार की भूमिका पर बरकरार रहेंगे. सकलेन ने पुष्टि की है कि उन्होंने भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान इंग्लैंड के स्पिनरों मोइन अली और आदिल राशिद की सहायता के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं.

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुरुआत में भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए सकलेन की सेवाएं ली थी लेकिन अब वह 15 जनवरी से शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला में भी अपनी इस भूमिका पर बरकरार रहेंगे. पहला टेस्ट ड्रा रहने के बाद इंग्लैंड को अगले दो टेस्ट मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारतीय स्पिनरों विशेषकर रविचंद्रन अश्विन की इसमें अहम भूमिका निभाई जिन्होंने तीन मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं.

सकलेन ने इंग्लैंड से पाकिस्तानीय मीडिया से कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के बावजूद वह भारत में इंग्लैंड के खिलाडियों को कोचिंग देने का लुत्फ उठा रहे हैं. सकलेन ने कहा, ‘‘मुझे कोई समस्या नहीं आयी और गेंदबाजी कोच और सलाहकार के रूप में यह मेरे लिए अच्छा अनुभव था.”

Next Article

Exit mobile version