17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवराज की शादी में नहीं पहुंचे धौनी, कहीं कारण ये तो नहीं

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के बायें हाथ के बल्‍लेबाज और सिक्‍सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच के साथ विवाह बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने दो-दो बार शादी की. पहले दोनों पंजाबी रीति रिवाज से विवाह बंधन में बंधे उसके बाद 2 दिसंबर को दोनों गोवा में […]

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के बायें हाथ के बल्‍लेबाज और सिक्‍सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच के साथ विवाह बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने दो-दो बार शादी की. पहले दोनों पंजाबी रीति रिवाज से विवाह बंधन में बंधे उसके बाद 2 दिसंबर को दोनों गोवा में हिंदू रीति रिवाज से परिणय सूत्र में बंधे.

युवी और हेजल की शादी में टीम इंडिया के पूर्व और वर्तमान खिलाडियों ने भाग लिया, केवल महेंद्र सिंह धौनी को छोड़कर. हालांकि युवराज का एक और कार्यक्रम बाकी है, 7 दिसंबर को युवराज सिंह अपनी शादी का पार्टी देने वाले हैं. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि धौनी शायद इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.

सीमित ओवर के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी इस समय टीम इंडिया से बाहर आराम कर रहे हैं और अपने गृह नगर रांची में समय बिता रहे हैं. देश में होने के बाद भी धौनी युवी की शादी में शामिल नहीं हुए. धौनी के शादी में नहीं पहुंचने के पीछे ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि युवी के पिता योगराज सिंह हैं.
वर्ल्‍ड कप 2015 में भारतीय टीम में युवराज सिंह के नहीं चुने जाने के बाद युवी के पिता योगराज सिंह भड़क गये और इसके लिए उन्‍होंने धौनी को ही जिम्‍मदार ठहरा दिया और काफी कुछ भला-बुरा कहा. योगराज सिंह ने उस समय धौनी को कहा था कि वो अहंकारी हो गये हैं और जिस तरह से रावण का अहंकार भंग हुआ था उसी तरह से धौनी का भी अहंकार टूटेगा. इतना में भी योगराज नहीं रुके और उन्‍होंने कहा, अगर वो पत्रकार होते तो धौनी को थप्‍पड़ जड़ देता. मीडिया ने धौनी को भगवान बना दिया है.
हालांकि योगराज के इस बयान के बाद युवराज सिंह ने मीडिया के सामने आकर अपने पिता की बातों का खंडन किया था और उन्‍होंने कहा था कि धौनी के साथ उनका कोई भी मतभेद नहीं है. इसके बाद धौनी और युवराज मैदान पर एक साथ आईपीएल मैच के दौरान नजर आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें