नयी दिल्ली : टीम इंडिया के बायें हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह और बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच की शादी की पार्टी दिल्ली स्थित पंच सितारा होटल में चल रहा है. खबर लिखे जाने तक पार्टी चल ही रही थी. इस मौके पर कई विशिष्ठ लोग पहुंचे. रिसेप्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल भी पहुंचे. इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी पत्नी के साथ पहुंचे.
दिल्ली के फाइव स्टार होटल आईटीसी मौर्या में हो रहे पार्टी में सबसे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. पार्टी में टीम इंडिया के और भी कई खिलाड़ी शामिल हुए.