मैकुलम, वाटलिंग ने छठे विकेट की साझेदारी का विश्व रिकार्ड बनाया

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम और विकेटकीपर बल्लेबाज बी जे वाटलिंग ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में छठे विकेट के लिये 352 रन की साझेदारी करके नया विश्व रिकार्ड बनाया. मैकुलम 229 रन बनाकर खेल रहे थे और वाटलिंग ने 124 रन बनाये थे जब उन्होंने 351 रन का महेला जयवर्धने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2014 11:20 AM

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम और विकेटकीपर बल्लेबाज बी जे वाटलिंग ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में छठे विकेट के लिये 352 रन की साझेदारी करके नया विश्व रिकार्ड बनाया. मैकुलम 229 रन बनाकर खेल रहे थे और वाटलिंग ने 124 रन बनाये थे जब उन्होंने 351 रन का महेला जयवर्धने और प्रसन्ना जयवर्धने का 2009 में भारत के खिलाफ बनाया पिछला रिकार्ड तोड़ा.

मैकुलम और वाटलिंग की मैराथन साझेदारी का अंत मोहम्मद शमी ने नई गेंद लेने के बाद पहले ओवर में वाटलिंग को पगबाधा आउट करके किया. इस साझेदारी के दौरान मैकुलम लगातार दो टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले और दुनिया के छठे बल्लेबाज हो गए. यह उनका तीसरा दोहरा शतक है और तीनों उन्होंने भारत के खिलाफ ही बनाये हैं.

Next Article

Exit mobile version