मुंबई : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज स्टंप तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाया. भारत के ओपनर बैट्समैन राहुल का आज विकेट गिरा. स्टंप तक पुजारा और मुरली क्रीज पर जमे हुए थे. इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 400 रन पर सिमट गयी. जवाब में भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिये हैं. भारतीय पारी की शुरुआत मुरली और राहुल ने की. लेकिन राहुल जल्दी ही आउट हो गये. अभी पुजारा और मुरली क्रीज पर हैं.
इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने खिलाड़ी कीटोन जेनिंग्स और जॉस बटलर रहे. वहीं भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट आर अश्विन ने लिये उन्होंने छह विकेट चटकाये, जबकि जडेजा को चार विकेट मिले.
आज सुबह इंग्लैंड ने कल के स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 288 रन से आगे खेलना शुरू किया. लंच तक उसका स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 385 रन हो गया था. अश्विन की शानदार गेंदबाजी आज भी जारी रही और वे भारत की ओर से सफलतम गेंदबाज बने हुए हैं, उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में पांच विकेट चटका दिये हैं. उनके अतिरिक्त एकमात्र सफल गेंदबाज रवींद्र जडेजा हैं, जिन्हें तीन विकेट मिले हैं.