Loading election data...

Magic of Ashwin : सात बार दस से ज्यादा और 24 बार लिया पांच से अधिक विकेट, कुंबले से एक पायदान दूर

मुंबई : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज को भारत ने आज 3-0 से जीत लिया. 2008 के बाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार सीरीज जीता है. इस जीत के हीरो रहे रविचंद्रन अश्विन, जिन्होंने चौथे टेस्ट मैच में 12 विकेट लिये. अश्विन की यह सफलता एक रिकार्ड है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 1:17 PM

मुंबई : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज को भारत ने आज 3-0 से जीत लिया. 2008 के बाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार सीरीज जीता है. इस जीत के हीरो रहे रविचंद्रन अश्विन, जिन्होंने चौथे टेस्ट मैच में 12 विकेट लिये. अश्विन की यह सफलता एक रिकार्ड है. अश्विन की इस सफलता ने उन्हें देश के महानतम गेंदबाजों में शुमार अनिल कुंबले के और नजदीक कर दिया है. अश्विन कुंबले के उस रिकार्ड से महज एक पायदान दूर है, जिसमें उन्होंने आठ बार 10 विकेट लेने का रिकार्ड बनाया है. अश्विन ने सात बार 10 विकेट लेने का रिकार्ड अपने नाम दर्ज कराया है.

सात बार लिया 10 विकेट
भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में आठ बार दस विकेट लेकर अनिल कुंबले शीर्ष पर हैं, जबकि उनके बाद आर अश्विन का स्थान है, जिन्होंने सात बार 10 विकेट लिये हैं. अश्विन के बाद हरभजन सिंह का नाम है, जिन्होंने पांच बार 10 विकेट लिये हैं. उनके बाद बीएस चंद्रशेखर और कपिलदेव का नाम है, जिन्होंने दो-दो बार 10 विकेट लिये हैं. आर अश्विन ने यह सफलता 43 मैचों में हासिल की है और उनकी इकोनॉमी 2.91 है.
अश्विन ने 24 बार लिया है पांच से ज्यादा विकेट
अश्विन ने अपने टेस्ट कैरियर में 24 बार पांच से ज्यादा विकेट लिये हैं. कुंबले ने 35 बार और हरभजन सिंह ने 25 बार पांच विकेट लिये हैं. कपिल देव ने 23 बार और चंद्रशेखर ने 16 बार पांच से ज्यादा विकेट लिये हैं.

Next Article

Exit mobile version