17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अटैकिंग’ कोहली हुए ‘कूल’ एंडरसन को हार स्वीकारने की अहमियत बतायी

मुंबई : कप्तान के रूप में विराट कोहली की परिपक्वता आज सामने आई जब उन्होंने अपनी तकनीक को लेकर जिमी एंडरसन के बयान को अधिक तूल नहीं दिया और इंग्लैंड के इस अनुभवी तेज गेंदबाज को समय के साथ आगे बढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि वह ‘व्यंग्यात्मक माइंडगेम’ में विश्वास नहीं रखते. कोहली […]

मुंबई : कप्तान के रूप में विराट कोहली की परिपक्वता आज सामने आई जब उन्होंने अपनी तकनीक को लेकर जिमी एंडरसन के बयान को अधिक तूल नहीं दिया और इंग्लैंड के इस अनुभवी तेज गेंदबाज को समय के साथ आगे बढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि वह ‘व्यंग्यात्मक माइंडगेम’ में विश्वास नहीं रखते.

कोहली ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन ने भी एंडरसन को ‘हार स्वीकार करने’ की अहमियत बतायी थी. एंडरसन ने चौथे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा था कि कोहली की तकनीक की खामियां नजर नहीं आ रही क्योंकि भारत की पिचों पर उछाल और मूवमेंट कम है.
भारतीय कप्तान ने अब तक श्रृंखला के चार टेस्ट में 640 रन जुटाए हैं.
कोहली से मैच के बाद जब इंग्लैंड टीम के प्रदर्शन में खामी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोई नहीं हूं या इस स्थिति में नहीं हूं कि किसी और की तकनीक या खामी पर सवाल उठाऊं. उन्हें यह खुद समझना होगा और इस पर काम करना होगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रुप में यह उनकी जिम्मेदारी है. इसलिए मैं यहां बैठकर व्यंग्यात्मक माइंडगेम नहीं खेलना चाहता. मैं अच्छे क्रिकेट पर ध्यान देना चाहता हूं और हमने यही किया.”’ एंडरसन जब बल्लेबाजी के लिए आए तो अश्विन को उनसे बात करते देखा गया जिसके बाद कोहली और अंपायरों ने हस्तक्षेप किया.
घटना के बारे में पूछने पर कोहली ने कहा, ‘यह पहली बार है जब मैंने उस समय स्थिति को शांत कराने की कोशिश की जब वह (एंडरसन) इससे जुडा था. कल प्रेस कांफ्रेंस में उसने जो कहा उसने अश्विन खुश नहीं था. अश्विन ने मैदान पर मुझे यह बताया, मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. मैं इसे लेकर हंस रहा था लेकिन अश्विन इससे प्रभावित नहीं था.‘”

उन्होंने कहा, ‘‘वह (अश्विन) उसे बताना चाहता था, अपशब्दों का इस्तेमाल किए बगैर, मुझे लगता है कि उसने कहा कि उसने जो कहा उससे वह निराश है और हार स्वीकार करना महत्वपूर्ण है और ऐसा ही कुछ उसने कहा होगा। आपको पता है कि अश्विन कैसा है, वह अपशब्दों का इस्तेमाल किए बगैर आपको शर्मसार कर सकता है. यही हुआ. बाद में मैंने जेम्स से कहा कि ऐसी चीजें होती है और यह आगे बढने का समय है.” विरोधी कप्तान एलिस्टेयर कुक ने कहा कि इस मामले को काफी बढा चढाकर पेश किया गया.

उन्होंने कहा, ‘‘अंत में यह थोडा खटास भरा रहा. दोनों टीमों की भावनाओं को देखते हुए निराशाजनक अंत. यह जिमी ने कल जो बोला उसके संदर्भ में था जिसे बढा चढाकर पेश किया गया जो यहां होता है.” कुक ने कहा, ‘‘वह सिर्फ एक तथ्य बता रहा था जो अगर आप विराट से पूछो तो काफी सही है. लेकिन हां, यह बेशक उनके कप्तान को छेडने की तरह था जो मुझे लगता है कि गैरजरुरी था.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें