Advertisement
क्रिकेट के ग्राउंड पर ही नहीं ‘लाइफ के क्रीज’ पर भी योद्धा हैं युवराज सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम के ‘युवराज’ युवराज सिंह आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. यह जन्मदिन उनके लिए खास है, क्योंकि इस बार उनके साथ उनकी नयी-नवेली दुल्हन हेजेल कीच भी साथ हैं. युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के योद्धा तो हैं ही वास्तविक जीवन में भी इन्होंने योद्धा की तरह अपने जीवन को जीया […]
भारतीय क्रिकेट टीम के ‘युवराज’ युवराज सिंह आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. यह जन्मदिन उनके लिए खास है, क्योंकि इस बार उनके साथ उनकी नयी-नवेली दुल्हन हेजेल कीच भी साथ हैं. युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के योद्धा तो हैं ही वास्तविक जीवन में भी इन्होंने योद्धा की तरह अपने जीवन को जीया है. वर्ष 2011 का विश्वकप भारत ने जीता, तो उसमें युवी का बहुत बड़ा योगदान था.
कैंसर से उबर क्रिकेट ग्राउंड पर की वापसी
वर्ष 2011 के विश्वकप के बाद यह पता चला कि युवराज सिंह के फेफड़े में एक ट्यूमर है, जो कैंसर का रूप ले चुका है. इसके बाद युवराज सिंह की कीमोथेरेपी हुई और उन्हें काफी दिनों तक ग्राउंड से बाहर रहना पड़ा, लेकिन युवी ने अपना आत्मविश्वास नहीं खोया और ग्राउंड पर वापसी की.
जब स्टुअर्ड ब्रॉड की छह गेंद पर जड़ा था छह छक्का
टी-20 वर्ल्डकप के एक मुकाबले में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के फेमस गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड की छह गेंदों पर छह छक्का जड़ा था. उन्होंने 12 गेंद पर 50 रन बनाने का रिकार्ड भी अपने नाम किया है.
पिता के कारण धौनी के साथ विवादों में आया नाम
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने महेंद्र सिंह धौनी पर सार्वजनिक तौर पर यह आरोप लगाया कि वे उनसे जलते हैं और वे जानबूझकर उन्हें टीम से बाहर रखकर उसका कैरियर बर्बाद करना चाहते हैं. हालांकि धौनी ने योगराज सिंह क बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं की और युवराज सिंह ने पिता के बयान पर खेद जताया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement