18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंडरसन की टिप्पणी से नाराज हुए कोहली के कोच, कहा, अपने गिरेबान में झांकें

नयी दिल्ली : विराट कोहली की बल्लेबाजी पर अंगुली उठाने के लिए उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने जेम्स एंडरसन को आज यहां आड़े हाथों लेते हुए उनके बयान को ‘बचकाना’ करार दिया और कहा कि इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को कोई टिप्पणी करने से पहले खुद के प्रदर्शन पर गौर करना चाहिए. […]

नयी दिल्ली : विराट कोहली की बल्लेबाजी पर अंगुली उठाने के लिए उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने जेम्स एंडरसन को आज यहां आड़े हाथों लेते हुए उनके बयान को ‘बचकाना’ करार दिया और कहा कि इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को कोई टिप्पणी करने से पहले खुद के प्रदर्शन पर गौर करना चाहिए.

कोहली ने मुंबई में चौथे टेस्ट मैच में 235 रन की धांसू पारी खेली थी जिस पर एंडरसन ने कहा था कि अनुकूल पिचें होने के कारण इस भारतीय बल्लेबाज की कमजोरियां सामने नहीं आ रही हैं. कोहली ने स्वयं एंडरसन के इस बयान को ज्यादा तवज्जो नहीं दी लेकिन उनके कोच ने इंग्लैंड के गेंदबाज पर ही तंज कसने में देर नहीं लगायी. शर्मा ने कहा, ‘‘यह बचकाना बयान है. वह ( एंडरसन ) खुद भारतीय विकेटों पर क्या कर रहा है. पिछले दो टेस्ट मैचों से उसे एक भी विकेट नहीं मिला है.

वह बहुत अच्छा गेंदबाज है लेकिन उन्हें भारतीय पिचों पर भी विकेट लेने होंगे. आप केवल इंग्लैंड की पिचों पर विकेट लेकर महान गेंदबाज नहीं बन सकते हो. ” उन्होंने कहा, ‘‘भारत तीन मैचों में जीत दर्ज करके श्रृंखला हासिल कर चुका है और विराट लगातार रन बना रहा है. यह असल में उनकी (एंडरसन ) खीझ है. अगर तेज पिचों की ही बात कर रहे हैं तो इंग्लैंड से अधिक तेज विकेट तो आस्ट्रेलिया में हैं जहां विराट ने अब तक पांच शतक लगाये हैं. आस्ट्रेलिया में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. ”

कोहली ने आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर आठ टेस्ट मैचों में पांच शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 992 रन बनाये हैं और उनका औसत 62.00 है. इनमें से चार शतक उन्होंने पिछली श्रृंखला में लगाये थे. जहां तक एंडरसन का सवाल है तो उन्होंने वर्तमान श्रृंखला के जो तीन मैच खेले हैं उनमें केवल चार विकेट ले पाये हैं. पिछले दो मैचों में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला है. भारतीय सरजमीं पर उन्होंने जो दस टेस्ट खेले हैं उनमें 26 विकेट लिये हैं और वह कभी पारी में पांच विकेट नहीं ले पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें