युवराज से नाराज हैं पिता योगराज, हेजेल का नाम बदलने पर जतायी आपत्ति

क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह और उनकी मां शबनम सिंह के बीच तलाक हो चुका है. ऐसे में युवी की शादी में योगराज आयेंगे या नहीं इसको कयास लगाये जा रहे थे. लेकिन योगराज अपनी दूसरी पत्नी के साथ उनकी शादी में मौजूद थे. युवराज की शादी का कार्ड भी उनकी मां शबनम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 12:01 PM

क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह और उनकी मां शबनम सिंह के बीच तलाक हो चुका है. ऐसे में युवी की शादी में योगराज आयेंगे या नहीं इसको कयास लगाये जा रहे थे. लेकिन योगराज अपनी दूसरी पत्नी के साथ उनकी शादी में मौजूद थे. युवराज की शादी का कार्ड भी उनकी मां शबनम सिंह के नाम से ही छपा था.

योगराज शादी में शामिल तो हुए लेकिन उन्होंने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि हेजेल कीच का नाम गुरबसंत कौर कर दिया गया है. योगराज का कहना है कि पता नहीं क्यों पढ़े-लिखे लोग बाबा में विश्वास करते हैं. मैं तो सिर्फ भगवान में विश्वास करता हूं, उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर युवराज की शादी किसी डेरे से होती तो मैं शामिल नहीं होता.
गौरतलब है कि युवराज सिंह और उनकी मां शबनम सिंह बाबा राम सिंह में काफी विश्वास रखते हैं और उनके कहने से ही युवराज ने हेजेल कीच से शादी की है और उनका नाम बदला गया है.

Next Article

Exit mobile version