क्‍या चेन्‍नई में वीरेंद्र सहवाग के इस रिकॉर्ड को तोड़ पायेंगे विराट कोहली ?

चेन्‍नई : टीम इंडिया इंग्‍लैंड के खिलाफ अपना पांचवां और आखिरी टेस्‍ट मैच कल से चेन्‍नई स्थित चेपक स्‍ेटेडियम में खेलेगी. कप्‍तान विराट कोहली की अगुआई में जब भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी तब एक मात्र लक्ष्‍य होगा जीत. चेपक पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी अच्‍छा रहा है. इस मैदान पर भारत और इंग्‍लैंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 5:07 PM

चेन्‍नई : टीम इंडिया इंग्‍लैंड के खिलाफ अपना पांचवां और आखिरी टेस्‍ट मैच कल से चेन्‍नई स्थित चेपक स्‍ेटेडियम में खेलेगी. कप्‍तान विराट कोहली की अगुआई में जब भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी तब एक मात्र लक्ष्‍य होगा जीत. चेपक पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी अच्‍छा रहा है.

इस मैदान पर भारत और इंग्‍लैंड के बीच कुल आठ बार मुकाबला हो चुका है. आठ मैचों में भारतीय टीम को चार मैचों में जीत और तीन मैच में मेहमान टीम को जीत मिली है. एक मैच ड्रॉ पर खत्‍म हुआ. इस स्‍टेडियम में अगर व्‍यक्गित प्रदर्शन की बात करें तो यहां भारतीय खिलाडियों का दबदबा हमेशा से रहा है.

1. सहवाग ने जमाया था ट्रिपल सेंचुरी, सबसे अधिक स्‍कोर बनाने वाले हैं खिलाड़ी

चेपक में वीरेंद्र सहवाग का बल्‍ला खुब चला है. इसी मैदान पर वीरु ने अपने टेस्‍ट कैरियर का सर्वोच्‍च स्‍कोर बनाया था और ट्रिपल सेंचुरी भी. वीरेंद्र सहवाग ने यहां 319 रनों की विशाल पारी खेली थी. इसके बाद कोई भी बल्‍लेबाज यहां ट्रिपल सेंचुरी नहीं बना पाया. दूसरे नंबर पर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं गावस्‍कर. गावस्‍कर ने यहां 236 रन बनाये हैं. इस मैदान पर धौनी के नाम भी एक दोहरा शतक है. धौनी ने यहां 222 रन बनाये.

2. गावस्‍कर के नाम सबसे अधिक टेस्‍ट रन का रिकॉर्ड
इस मैदान पर सुनील गावस्‍कर के नाम सबसे टेस्‍ट रन का रिकॉर्ड है. गावस्‍कर ने यहां 12 मैचों की 21 इनिंग में 3 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से कुल 1018 रन बनाये हैं. इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने यहां सबसे अधिक रन बनाये हैं. सचिन ने 10 मैचों की 16 पारियों में 5 शतक और 2 अर्धशत की मदद से कुल 970 रन बनाये हैं. इसके बाद विश्वनाथ का नंबर आता है. उन्‍होंने 10 मैचों की 17 पारियों में 2 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से कुल 222 रन बनाये हैं. इसके बाद चौथे स्‍थान पर वीरेंद्र सहवाग हैं. सहवाग ने यहां 6 मैचों की 10 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से कुल 729 रन बनाये हैं. टेस्‍ट टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी ने यहां 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्‍होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से कुल 323 रन बनाये हैं.
3. सचिन के नाम सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड
चेपक पर सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे अधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. सचिन ने यहां 5 शतक जड़े और 2 अर्धशतक भी. इसके बाद दूसरे नंबर पर सुनील गावस्‍कर हैं, जिन्‍होंने यहां 3 शतक और 3 अर्धशतक जमाये हैं. इस मैदान पर विराट कोहली ने अब तक एक शतक ही जमाया है और उनका व्‍यक्तिगत स्‍कोर 107 रन रहा है.

Next Article

Exit mobile version