क्या चेन्नई में वीरेंद्र सहवाग के इस रिकॉर्ड को तोड़ पायेंगे विराट कोहली ?
चेन्नई : टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अपना पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच कल से चेन्नई स्थित चेपक स्ेटेडियम में खेलेगी. कप्तान विराट कोहली की अगुआई में जब भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी तब एक मात्र लक्ष्य होगा जीत. चेपक पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड […]
चेन्नई : टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अपना पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच कल से चेन्नई स्थित चेपक स्ेटेडियम में खेलेगी. कप्तान विराट कोहली की अगुआई में जब भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी तब एक मात्र लक्ष्य होगा जीत. चेपक पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है.
इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच कुल आठ बार मुकाबला हो चुका है. आठ मैचों में भारतीय टीम को चार मैचों में जीत और तीन मैच में मेहमान टीम को जीत मिली है. एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस स्टेडियम में अगर व्यक्गित प्रदर्शन की बात करें तो यहां भारतीय खिलाडियों का दबदबा हमेशा से रहा है.
1. सहवाग ने जमाया था ट्रिपल सेंचुरी, सबसे अधिक स्कोर बनाने वाले हैं खिलाड़ी
चेपक में वीरेंद्र सहवाग का बल्ला खुब चला है. इसी मैदान पर वीरु ने अपने टेस्ट कैरियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया था और ट्रिपल सेंचुरी भी. वीरेंद्र सहवाग ने यहां 319 रनों की विशाल पारी खेली थी. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज यहां ट्रिपल सेंचुरी नहीं बना पाया. दूसरे नंबर पर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं गावस्कर. गावस्कर ने यहां 236 रन बनाये हैं. इस मैदान पर धौनी के नाम भी एक दोहरा शतक है. धौनी ने यहां 222 रन बनाये.