युवराज ने मुझे आज तक एक कुर्ता भी खरीद कर नहीं दिया : योगराज सिंह

चंडीगढ़ : युवराज सिंह इन दिनों काफी सुर्खियों में चल रहे हैं. 30 नवंबर को उन्‍होंने अपनी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच के साथ विवाह किया. युवी और हेजल ने दूसरी बार फिर 2 दिसंबर गोवा में हिंदू रीति रिवाज से शादी की और 7 दिसंबर को दिल्‍ली में उन्‍होंने अपनी शादी की पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 6:24 PM

चंडीगढ़ : युवराज सिंह इन दिनों काफी सुर्खियों में चल रहे हैं. 30 नवंबर को उन्‍होंने अपनी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच के साथ विवाह किया. युवी और हेजल ने दूसरी बार फिर 2 दिसंबर गोवा में हिंदू रीति रिवाज से शादी की और 7 दिसंबर को दिल्‍ली में उन्‍होंने अपनी शादी की पार्टी दी. युवी की शादी में टीम इंडिया के खिलाडियों के साथ बॉलीवुड के कई नामी स्टार भी शामिल हुए थे. हालांकि युवी के पिता योगराज सिंह 30 नवंबर को हुए अपने बेटे की शादी में शामिल नहीं हुए.

योगराज सिंह का इस बारे में कहना था कि वो केवल इश्‍वर पर विश्वास करते हैं किसी गुरू या बाबा पर नहीं. यहां आपको बता दें कि युवराज और हेजल की शादी पहले पंजाब के फतेहपुर साहिब में हुई. यहां दोनों ने बाबा से आर्शीवाद भी लिया.

युवराज सिंह का हर जगह पर सपोर्ट करने वाले उनके पिता पहली बार अपने बेटे के खिलाफ बयान दिया है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार योगराज सिंह ने कहा कि युवराज सिंह को उन्‍होंने बचपन से क्रिकेट सिखाया, उन्‍हें पढ़ाया लिखाया और इस लायक बनाया, लेकिन युवी ने उन्‍हें आज तक एक भी चिज खरीद कर नहीं दिया, एक कुर्ता तक नहीं दिया.

योगराज सिंह ने कहा, युवराज सिंह ने उन्‍हें आज तक एक कुर्ता भी खरीद कर नहीं दिया और डेरे को कार दे रहे हैं. गौरतलब हो कि युवी की शादी के बाद से पिता योगराज सिंह नाराज चल रहे हैं. उन्‍होंने हेजल कीच के नाम बदलने पर भी नाराजगी जतायी थी.

Next Article

Exit mobile version