ENGvsIND: इंग्लैंड की पहले बल्लेबाजी, जेनिंग्स आउट England 12/1
चेन्नई :भारतीय टीम शुक्रवार यानी आज से इंग्लैंड के खिलाफ यहां शुरू होनेवाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में फतह हासिल कर अपनी सबसे बड़ी रिकॉर्ड जीत दर्ज करने की कोशिश में मैदान में उतरी है. आज इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. यह मैच भारतीयों को अपनी जीतने की लय […]
चेन्नई :भारतीय टीम शुक्रवार यानी आज से इंग्लैंड के खिलाफ यहां शुरू होनेवाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में फतह हासिल कर अपनी सबसे बड़ी रिकॉर्ड जीत दर्ज करने की कोशिश में मैदान में उतरी है. आज इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
यह मैच भारतीयों को अपनी जीतने की लय के रिकॉर्ड को 18 मैच तक बढ़ाने का मौका भी देगा. वहीं तूफान ‘वरदा’ का सामना कर रहे शहर को क्रिकेट थोड़ी राहत मुहैया करायेगा. इस तूफान ने शहर में हलचल मचायी हुई है, जिससे चेपक स्टेडियम भी नहीं बच सका, लेकिन अच्छी बात यह है कि पिच और आउटफील्ड को नुकसान नहीं पहुंचा है.
पिच सुखाने के लिए कोयले का इस्तेमाल
स्टेडियम को समय पर तैयार करने की मुहिम में मैदान कर्मियों को बुधवार को जले कोयले का इस्तेमाल करते हुए देखा गया, जिन्होंने मैदान की पिच को सुखाने के लिए ऐसा किया. मैच हालांकि भारतीय टीम के लिए इतना अहम नहीं है, क्योंकि वह मुंबई में शानदार जीत से पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है. बुधवार को गीले मैदान के कारण ट्रेनिंग भी रद्द कर दी गयी, जबकि स्टेडियम में देश की सर्वश्रेष्ठ निकासी प्रणाली मौजूद है. भारतीय टीम पांच मैचांे की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बनाये है और अगर अंतिम टेस्ट में उसने जीत दर्ज कर ली, तो यह इंग्लैंड के खिलाफ उनकी सीरीज में सबसे बड़ी जीत होगी, क्योंकि इससे पहले वह 1992-93 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में इंग्लैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर चुका है. यह भारत के लिए इंग्लैंड से पिछली दो सीरीज में मिली शिकस्त का बदला चुकता करने का मौका होगा.
टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, मनीष पांडे, रविचंद्रन अश्विन, पार्थिव पटेल, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, शारदुल ठाकुर, उमेश यादव, करुण नायर, जयंत यादव और भुवनेश्वर कुमार.
इंग्लैंड : एलिस्टेयर कुक (कप्तान), कीटन जेनिंग्स, मोईन अली, जानी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जेक बाल, गैरी बैलेंस, गेरेथ बैटी, स्टुअर्ट ब्राड, जोस बटलर, बेन डकेट, स्टीवन फिन, लियाम डॉसन, आदिल राशिद, जो रुट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स.