गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने से 135 रन दूर हैं विराट कोहली
चेन्नई : भारतीय टीम शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में जीत हासिल कर अपनी सबसे बड़ी रिकॉर्ड जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी. यह मैच भारतीयों को अपनी जीतने की लय के रिकॉर्ड को 18 मैच तक बढ़ाने का मौका भी देगा. वहीं दूसरी ओर […]
चेन्नई : भारतीय टीम शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में जीत हासिल कर अपनी सबसे बड़ी रिकॉर्ड जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी. यह मैच भारतीयों को अपनी जीतने की लय के रिकॉर्ड को 18 मैच तक बढ़ाने का मौका भी देगा.
वहीं दूसरी ओर कप्तान विराट कोहली के लिए यह मैच काफी अहम है. वे बेहतरीन फॉर्म में हैं. वह एक कैलेंडर वर्ष में तीन दोहरे शतक जड़नेवाले पहले भारतीय बन गये हैं. मुंबई में उन्होंने 235 रनों की विशाल पारी खेली और वह रिलेक्स होने के मूड में नहीं दिखते, जिससे उनके कमजोर इंग्लैंड के खिलाफ और अधिक आक्रामक खेल दिखाने की पूरी उम्मीद है.
एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनानेवाले सुनील गावस्कर (774 रन) के रिकॉर्ड से महज 135 रन पीछे हैं. इसमें कोई शक नहीं कि कोहली चेपक पर फिर सभी के आकर्षण का केंद्र होंगे, जो तीन साल के अंतराल बाद टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है.