IND vs ENG 5th test : दूसरे दिन का खेल खत्‍म, इंग्‍लैंड की पहली पारी 477 पर सिमटी

चेन्नई :भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा टेस्ट सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्‍त हो चुका है. खेल समाप्ति पर स्‍टंप तक भारत ने 20 ओवर में 60 रन बना लिया था. भारत ओर से लोकेश रा‍हुल 30 रन और पार्थिव पटेल 29 रन बनाकर बल्‍लेबाजी कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2016 9:58 AM

चेन्नई :भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा टेस्ट सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्‍त हो चुका है. खेल समाप्ति पर स्‍टंप तक भारत ने 20 ओवर में 60 रन बना लिया था. भारत ओर से लोकेश रा‍हुल 30 रन और पार्थिव पटेल 29 रन बनाकर बल्‍लेबाजी कर रहे हैं.

आज इंग्लैंड की पहली पारी 477 रन पर समाप्‍त हुई. इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने 146, जो रुट ने 88, लियाम डासन ने नाबाद 66, आदिल राशिद ने 60 और जानी बेयरस्टा ने 49 रन बनाए. भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने तीन जबकि इशांत शर्मा और उमेश यादव ने दो दो विकेट चटकाए.

इंग्लैंड की टीम आज चार विकेट पर 284 रन से आगे खेलने उतरी] टीम को सुबह जल्द ही पहला झटका लगा जब कल के नाबाद बल्लेबाज बेन स्टोक्स (06) रविचंद्रन अश्विन की दिन की पांचवीं गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल को कैच दे बैठे.

दूसरे छोर से अश्विन का साथ इशांत शर्मा ने निभाया. दोनों ने रन गति पर अंकुश लगाया. शतकवीर मोईन अली (146) को इशांत की शार्ट पिच गेंदों का सामना करने में परेशानी हो रही थी. वह इस बीच भाग्यशाली भी रहे जब उन्होंने हवा में पुल शाट खेला लेकिन गेंद अमित मिश्रा के हाथों तक पहुंचने से पहले जमीन पर टकरा गई.

मोईन ने 96वें ओवर में एक रन के साथ टीम के 300 रन पूरे किए लेकिन इशांत ने अगली ही गेंद पर बटलर को पगबाधा करके इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 300 रन कर दिया. अगले ओवर में मोईन ने अश्विन पर छक्का मारा और फिर अंतिम गेंद पर मिडविकेट पर चौका जड़कर दबाव कम किया.

मोईन हालांकि इसके बाद अधिक देर नहीं टिक सके. वह 104वें ओवर में उमेश यादव की बाउंसर को हवा में लहरा गए और जडेजा ने दौडते हुए आसान कैच लपका. डासन और राशिद ने इसके बाद 92 गेंद में 31 रन जोड़े पदार्पण कर रहे डासन ने 59 गेंद की अपनी पारी के दौरान तीन चौके मारे है.

कल के खेल में मोईन अली की बल्लेबाजी आकर्षण का केंद्र रही उन्होंने शतक जड़ा. इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

Next Article

Exit mobile version