कुक को पांच बार आउट कर जडेजा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

चेन्‍नई : टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इन दिनों अपने बल्‍ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं. इंग्‍लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में जडेजा ने अंग्रेजों को अपनी स्पिन गेंदबाजी से काफी परेशान किया है खास कर कप्‍तान एलिस्‍टर कुक को. जडेजा ने कुक को इस सीरीज में पांच बार आउट‍ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2016 4:35 PM

चेन्‍नई : टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इन दिनों अपने बल्‍ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं. इंग्‍लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में जडेजा ने अंग्रेजों को अपनी स्पिन गेंदबाजी से काफी परेशान किया है खास कर कप्‍तान एलिस्‍टर कुक को.

जडेजा ने कुक को इस सीरीज में पांच बार आउट‍ किया है और एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. हालांकि कुक को चार बार कई गेंदबाजों ने किया है. कुक को आउट करने वालों में भारत के मौजूदा टॉप स्पिनर आर अश्विन, इशांत शर्मा, स्‍टुअर्ट क्‍लार्क, जॉनसन, मोर्कल और पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज उमर गुल.

* विरोधी कप्‍तान के खिलाफ खतरनाक साबित होते हैं जडेजा

जेडजा इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. जडेजा ने अब तक 25 टेस्‍ट मैच खेले हैं जिसमें उन्‍होंने 104 विकेट लिये हैं. 104 विकेट में उन्‍होंने 16 बार विरोधी टीम के कप्‍तान को आउट किया है. कप्‍तानों को आउट करने का अगर औसत देख जाए तो 15.38 रहा है. जडेजा के अलावा भारत के पूर्व स्पिनर नरेंदर हिरवानी ने भी कप्‍तानों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन दिखाया था. हिरवानी ने अपने 66 टेस्‍ट विकेट में 10 विकेट कप्‍तानों के लिए थे.

* ऐसा कारनामा पहले भी कर चुके हैं जडेजा

गौरतलब हो कि रविंद्र जडेजा इससे पहले भी ऐसा कारनामा कर चुके हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान माइकल क्‍लार्क को जडेजा ने 5 बार एक सीरीज में आउट किया था इसके अलावा जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान हाशिम अमला को तीन बार एक सीरीज में आउट कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version