आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों ने इशांत, पीटरसन, स्टेन को रिलीज किया

नयी दिल्ली : भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन उन बड़े क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी टीमों ने इंडियन प्रीमियर लीग के अगले साल होने वाले 10वें चरण से पहले रिलीज किया है. करीब 140 क्रिकेटरों, जिसमें 44 खिलाड़ी विदेशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 3:23 PM

नयी दिल्ली : भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन उन बड़े क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी टीमों ने इंडियन प्रीमियर लीग के अगले साल होने वाले 10वें चरण से पहले रिलीज किया है. करीब 140 क्रिकेटरों, जिसमें 44 खिलाड़ी विदेशी हैं, को बरकरार रखा गया है जबकि दसवें सत्र के लिए आठ फ्रेंचाइजी टीमों ने 63 खिलाडियों को रिलीज किया है.

इशांत ने चोट से उबरते हुए लंबे समय बाद इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम मैच के लिए भारतीय टीम में वापसी की है, उन्हें पिछले साल खिलाडियों की नीलामी में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 3.8 करोड रुपये में खरीदा था. राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स लीग के पिछले चरण में सातवें स्थान पर रहा था. राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स (11), रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (10) और कोलकाता नाइटराइडर्स (09) फ्रेंचाइजी टीमों ने काफी खिलाडियों को रिलीज किया है. इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज पीटरसन को पुणे की टीम ने 3.5 करोड रुपये में खरीदा था जबकि दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज स्टेन को पदार्पण करने वाली गुजरात लायंस ने 2.3 करोड रुपये में लिया था.

पीटरसन चोट के कारण पिछले सत्र में नहीं खेल सके थे, उन्हें पुणे की टीम ने इशांत, आल राउंडर इरफान पठान और स्पिनर मुरुगन अश्विन के साथ रिलीज किया है. दिल्ली डेयरडेविल्स ने आल राउंडर पवन नेगी पर 8.5 करोड रुपये खर्च किये थे, उन्होंने इस खिलाडी को मुक्त कर दिया है, वह टीम के ज्यादातर मैचों में शामिल नहीं हो सका था. कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने विदेशी खिलाडी जेसन होल्डर, कोलिन मुनरो, जॉन हेस्टिंग्स, ब्रैड हॉग और मोर्कल जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेंट बोल्ट, आशीष रेड्डी को मोर्गन के साथ बाहर किया है.

बाहर होने वाले अन्य खिलाडियों में आस्ट्रेलिया के बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल जानसन (किंग्स इलेवन पंजाब), दक्षिण अफ्रीका के मोर्नी मोर्कल (कोलकाता नाइटराइडर्स), न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन और मार्टिन गुप्टिल (मुंबई इंडियंस), आस्ट्रेलिया के नाथन कोल्टर नील (दिल्ली डेयरडेविल्स) और इंग्लैंड के एक दिवसीय कप्तान इयोन मोर्गन (सनराइजर्स हैदराबाद) शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version