16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहवाग ने टि्वट कर करुण का 300 क्लब में किया स्वागत

नयी दिल्ली : करुण नायर की शानदार बल्लेबाजी ने क्रिकेट के प्रंशसकों को खुश होने का एक शानदार मौका दे दिया है. भारत और इंग्लैड के बीच खेले गये पांचवे टेस्ट के चौथे दिन उनकी शानदार ट्रिपल सेंचुरी अब सोशल मीडिया पर नयी पारी खेल रही है. करुण की इस पारी पर सोशल मीडिया में […]

नयी दिल्ली : करुण नायर की शानदार बल्लेबाजी ने क्रिकेट के प्रंशसकों को खुश होने का एक शानदार मौका दे दिया है. भारत और इंग्लैड के बीच खेले गये पांचवे टेस्ट के चौथे दिन उनकी शानदार ट्रिपल सेंचुरी अब सोशल मीडिया पर नयी पारी खेल रही है. करुण की इस पारी पर सोशल मीडिया में भी शानदार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

करुण को कई लोगों ने टि्वट कर ढेर सारी शुभकामनाएं दी है. इससे पहले 300 क्लब में शामिल इकलौते क्रिकेटरविरेंद्र सहवाग ने 300 क्लब में करुण का स्वागत करते हुए टि्वट किया, करुण का 300 क्लब में स्वागत करता हूं. मैं पिछले 12 साल और 8 महीने से अकेला महसूस कर रहा था. तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं करुण मजा आ गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी करुण को इस जीत के लिए बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा, आपकी एतिहासिक ट्रिपल सेंचुरी के लिए शुभकामनाएं. हम सबको आपके प्रदर्शन पर खुशी और गर्व है.

मशहूर कवि और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता कुमार विश्वास ने भी टि्वट कर करुण को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, बहुत बढ़िया करुण भविष्य में हमें औऱ देखने को मिलेगा.

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने उत्साहित होते हुए लिखा, वाह एक बार फिर माउंट एवरेस्ट पर एक बार फिर जीत मिली. सिर्फ तीसरे टेस्ट मैच में ट्रिपल सेंचुरी… अविश्वसनीय तुम अच्छा खेले करुण. तुम्हारे नाम में ही रण छुपा है करुण.

बीसीसीआई अध्यक्ष्अनुराग ठाकुर ने भी करुण के खेल की सराहना करते हुए लिखा आज भारत के लिए शानदार दिन था. करुण को दिल से ढेर सारी शुभकामनाएं. वह दूसरे भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने यह 300 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है.

करुण की तारीफ न सिर्फ उनके साथी खिलाड़ी, पूर्व क्रिकेटर या बड़े लोग कर रहे हैं उनके प्रंशसकों का भी एक गुट तैयार हो गया है. सोशल मीडिया पर आम लोगों की भी खूब प्रतिक्रिया आ रही है. करुण ने काफी कम समय में क्रिकेट के प्रशंसकों के दिल में अपनी खास जगह बना ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें