सहवाग ने टि्वट कर करुण का 300 क्लब में किया स्वागत
नयी दिल्ली : करुण नायर की शानदार बल्लेबाजी ने क्रिकेट के प्रंशसकों को खुश होने का एक शानदार मौका दे दिया है. भारत और इंग्लैड के बीच खेले गये पांचवे टेस्ट के चौथे दिन उनकी शानदार ट्रिपल सेंचुरी अब सोशल मीडिया पर नयी पारी खेल रही है. करुण की इस पारी पर सोशल मीडिया में […]
नयी दिल्ली : करुण नायर की शानदार बल्लेबाजी ने क्रिकेट के प्रंशसकों को खुश होने का एक शानदार मौका दे दिया है. भारत और इंग्लैड के बीच खेले गये पांचवे टेस्ट के चौथे दिन उनकी शानदार ट्रिपल सेंचुरी अब सोशल मीडिया पर नयी पारी खेल रही है. करुण की इस पारी पर सोशल मीडिया में भी शानदार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
करुण को कई लोगों ने टि्वट कर ढेर सारी शुभकामनाएं दी है. इससे पहले 300 क्लब में शामिल इकलौते क्रिकेटरविरेंद्र सहवाग ने 300 क्लब में करुण का स्वागत करते हुए टि्वट किया, करुण का 300 क्लब में स्वागत करता हूं. मैं पिछले 12 साल और 8 महीने से अकेला महसूस कर रहा था. तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं करुण मजा आ गया.
Yay ! Welcome to the 300 club @karun126 .
It was very lonely here for the last 12 years 8 months.
Wish you the very best Karun.Maza aa gaya!— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 19, 2016
Congratulations on the historic triple century @karun126! We all are delighted & proud of your remarkable feat.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 19, 2016
Well done @karun126 ! wish many more in coming time! #TripleTon https://t.co/Abn6QHHGJ8
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 19, 2016
Whoa….Mount Everest Climbed Again. Triple century in only his third Test innings. Unbelievable stuff. Well played, Karun Nair. #INDvENG
— Aakash Chopra (@cricketaakash) December 19, 2016
What a day 4 India at Chepauk. @karun126 heartiest congratulations on this marvelous 300. 2nd Indian to achieve after @virendersehwag @BCCI
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) December 19, 2016