नायर के तिहरा शतक के दम पर भारत का टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर, बने कई रिकॉर्ड

चेन्नई : करुण नायर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले शतक को तिहरे शतक में बदल कर सोमवार को यहां नाबाद 303 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली, जिससे भारत ने अपना अब तक का सर्वोच्च स्कोर बना कर इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली. राजस्थान में जन्में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 8:12 AM

चेन्नई : करुण नायर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले शतक को तिहरे शतक में बदल कर सोमवार को यहां नाबाद 303 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली, जिससे भारत ने अपना अब तक का सर्वोच्च स्कोर बना कर इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली. राजस्थान में जन्में और कर्नाटक की तरफ से खेलनेवाले 25 वर्षीय नायर ने रिकॉर्डों से भरी अपनी पारी में 381 गेंदें खेली तथा 32 चौके और चार छक्के लगाये. वह वीरेंद्र सेहवाग के बाद टेस्ट मैचों में तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं.

सेहवाग ने दो तिहरे शतक (319 और 309) लगाये हैं. नायर का तिहरा शतक पूरा होते ही कप्तान विराट कोहली ने सात विकेटों पर 759 रनों के स्कोर पर पारी समाप्त घोषित कर दी, जो भारत का टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है. भारतीय पारी में नायर के कर्नाटक के साथी सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के 199 रनों भी शामिल हैं. भारत ने पहली पारी में 282 रनों की बढ़त हासिल की. अपनी पहली पारी में 477 रन बनानेवाले इंग्लैंड को चौथे दिन पांच ओवर खेलने का मौका मिला, जिसमें उसने बिना किसी नुकसान के 12 रन बनाये हैं. वह अब भी भारत से 270 रन पीछे हैं और मंगलवार को पांचवें दिन उसके बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनरों की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. स्टंप उखड़ने के समय कप्तान एलिस्टेयर कुक तीन और कीटन जेनिंग्स नौ रन पर खेल रहे थे.

अश्विन ने फिर जड़ा अर्धशतक, जडेजा ने भी 51 रन बनाये

अपनी रिकॉर्ड पारी के दौरान नायर ने रविचंद्रन अश्विन (67) के साथ छठे विकेट के लिए 181 और फिर रवींद्र जडेजा (51) के साथ सातवें विकेट के लिए 138 रनों की दो बड़ी साझेदारियां कीं. अश्विन आखिर में तीसरे सत्र में आउट हुए, लेकिन उसका श्रेय जोस बटलर को जाता है, जिन्होंने ब्रॉड की गेंद पर गली में शानदार कैच लिया. अश्विन ने 149 गेंद खेली तथा छह चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने इससे कुछ देर पहले जेनिंग्स पर चौका जड़ कर अपने कैरियर का दसवां अर्धशतक पूरा किया था. अश्विन के आउट होने से, हालांकि इंग्लैंड की परेशानी कम नहीं हुई, क्योंकि जडेजा ने नायर का अच्छा साथ दिया और टेस्ट मैचों में अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने डॉसन की गेंद पर लांग आन पर कैच देने से पहले 55 गेंद की अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाये. इंग्लैंड की तरफ से ब्रॉड ने 80 रन देकर दो, जबकि डॉसन ने 129 रन देकर दो विकेट लिये.

बने कई रिकॉर्ड

पहला शतक को तिहरा शतक में बदला, ऐसा करनेवाले दुनिया के तीसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बने. इससे पहले गैरी सोबर्स और बॉब सिम्प्सन यह कारनामा कर चुके हैं

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये किसी भी भारतीय की ओर से यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर. इससे पहले लक्ष्मण ने इस क्रम पर आकर दोहरा शतक लगाया था

पांचवें नंबर पर आकर तिहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय

चौथे दिन नायर के बल्ले से 232 रन निकले, सेहवाग के बाद नायर एक दिन में इतने रन बनानेवाले दूसरे बल्लेबाज बने. तीसरी पारी में ही तिहरा शतक जड़नेवाले पहले बल्लेबाज

टेस्ट इतिहास में सातवां बड़ा स्कोर:इसके पहले 2009 में श्रीलंका के खिलाफ भारत ने मुंबई में नौ विकेट पर 726 रन बनाये थे.

भारत की ओर से तीसरा तिहरा शतक- वीरेंद्र सेहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ 2004 में 309 रन और 2008 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 319 रन बनाये थे

करुण नायर

रन -303*

गेंद -381

चौका -32

छक्का -04

Next Article

Exit mobile version