द्रविड़ ने कहा,धौनी को और अधिक जोखिम उठाने चाहिए

वेलिंगटन : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्हें कम से कम एक और साल के लिए टेस्ट कप्तान बने रहना चाहिए. द्रविड़ ने हालांकि कहा कि विदेशों में जीतने के लिए धौनी को कुछ और जोखिम उठाने की जरुरत है. द्रविड़ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2014 10:19 AM

वेलिंगटन : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्हें कम से कम एक और साल के लिए टेस्ट कप्तान बने रहना चाहिए. द्रविड़ ने हालांकि कहा कि विदेशों में जीतने के लिए धौनी को कुछ और जोखिम उठाने की जरुरत है. द्रविड़ ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसे जल्दी से महसूस करना होगा कि अगर वह विदेशों में टेस्ट मैच जीतना चाहता है तो उसे जोखिम उठाना होगा.

उसे जोखिम लेना होगा कि वह भी कुछ मैच गंवा सकता है. आप सिर्फ विदेशों में कुछ जोखिम उठाकर ही जीत सकते हो.’’ द्रविड़ ने कहा कि कुछ अहम मौकों पर धौनी की कप्तानी रक्षात्मक रही और उनका साथ ही मानना है कि वह अपने गेंदबाजी आक्रमण पर पर्याप्त विश्वास नहीं करता.इस पूर्व भारतीय कप्तान ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह :धौनी: अपने गेंदबाजी आक्रमण पर उतना विश्वास नहीं करता जितना उसे करना चाहिए. मैंने डरबन में टेस्ट मैच के दौरान भी यह देखा जब उसने 146 ओवर तक नई गेंद नहीं ली. बाद में उसे नई गेंद लेने के लिए बाध्य होना पड़ा.’’

Next Article

Exit mobile version