आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष दो स्‍थान पर भारतीय गेंदबाज, अश्विन और जडेजा का 42 साल बाद कब्‍जा

दुबई : भारत के दो गेंदबाजों रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष दो स्थान हासिल किये, जिसमें बायें हाथ के स्पिनर ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में पहली बार 10 विकेट हासिल कर दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया. जडेजा के इस प्रदर्शन ने उन्हें 66 अंक दिलाये जिससे वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 3:47 PM

दुबई : भारत के दो गेंदबाजों रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष दो स्थान हासिल किये, जिसमें बायें हाथ के स्पिनर ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में पहली बार 10 विकेट हासिल कर दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया.

जडेजा के इस प्रदर्शन ने उन्हें 66 अंक दिलाये जिससे वह स्टार आफ स्पिनर अश्विन से महज आठ अंक की दूरी पर पहुंच गये जो पहले से ही शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. यह दूसरा अवसर है जब गेंदबाजों की सूची में शीर्ष दो स्थान भारतीय खिलाडियों द्वारा हासिल किये गये हैं, इससे पहले बायें हाथ के स्पिनर बिशन सिंह बेदी और लेग स्पिनर बी चंद्रशेखर 1974 में पहले और दूसरे स्थान पर रहे थे.

जडेजा ने पांचवें और अंतिम टेस्ट में 154 रन देकर 10 विकेट हासिल किये जिससे उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में 26 विकेट झटके जबकि अश्विन ने 28 विकेट अपने नाम किये जिससे भारत ने इंग्लैंड पर श्रृंखला में 4 . 0 से जीत दर्ज की जिसका अंत चेन्नई में पारी और 75 रन की जीत से हुआ. जडेजा ने इस तरह जोश हेजलवुड, जेम्स एंडरसन, डेल स्टेन और रंगना हेराथ को पीछे छोडा, उन्होंने एक स्थान के फायदे से आल राउंडर की सूची में अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग हासिल की जिसमें भी अश्विन शीर्ष पर हैं.

Next Article

Exit mobile version