भारत में अपने प्रशंसक की गिरफ्तारी से दुखी हैं अफरीदी, रिहाई के लिए मोदी से करेंगे फरियाद

कराची : पाकिस्तानी हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने असम में एक क्रिकेट मैच के दौरान उनके नंबर वाली जर्सी पहनने वाले क्रिकेटप्रेमी की गिरफ्तारी पर निराशा जताई है. अफरीदी के हवाले से ‘जंग’ अखबार ने कहा ,‘‘ इस तरह की घटना शर्मनाक है. यह दुखद है कि क्रिकेट के साथ राजनीति हो रही है.’ रिपोर्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 4:01 PM

कराची : पाकिस्तानी हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने असम में एक क्रिकेट मैच के दौरान उनके नंबर वाली जर्सी पहनने वाले क्रिकेटप्रेमी की गिरफ्तारी पर निराशा जताई है.

अफरीदी के हवाले से ‘जंग’ अखबार ने कहा ,‘‘ इस तरह की घटना शर्मनाक है. यह दुखद है कि क्रिकेट के साथ राजनीति हो रही है.’ रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी की युवा ईकाई द्वारा दायर शिकायत के बाद रिपन चौधरी नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने उसे धारा 120 (बी) और 294 के तहत गिरफ्तार किया है. अफरीदी ने कहा कि वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले पर गौर करने की अपील करेंगे. उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसे वाकयात असहिष्णुता दिखाते हैं और इसकी निंदा की जानी चाहिये. यदि भारत में पाकिस्तानी क्रिकेटरों के प्रशंसक है तो पाकिस्तान में भी भारतीयों के मुरीद है.’
फरवरी में इसी तरह की एक घटना में भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के पाकिस्तानी प्रशंसक को दस साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी जिसने अपने घर की छत पर भारत का झंडा लहराया था. बाद में पंजाब की एक अदालत ने उसे जमानत दे दी.

Next Article

Exit mobile version