14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ विकेट से जीता राजस्थान

जयपुर: जेम्स फाल्कनर की तूफानी गेंदबाजी के बाद शेन वॉटसन के धुआंधार नाबाद अर्धशतक से राजस्थान रायल्स ने आईपीएल छह में आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आठ विकेट की एकतरफा जीत दर्ज की. वॉटसन ने 53 गेंद में चार छक्कों और 13 चौकों की मदद से नाबाद 98 रन की पारी खेली जिससे रायल्स […]

जयपुर: जेम्स फाल्कनर की तूफानी गेंदबाजी के बाद शेन वॉटसन के धुआंधार नाबाद अर्धशतक से राजस्थान रायल्स ने आईपीएल छह में आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आठ विकेट की एकतरफा जीत दर्ज की.

वॉटसन ने 53 गेंद में चार छक्कों और 13 चौकों की मदद से नाबाद 98 रन की पारी खेली जिससे रायल्स ने सनराइजर्स के 145 रन के लक्ष्य को 13 गेंद शेष रहते दो विकेट पर 146 रन बनाकर हासिल कर लिया. वॉटसन ने कप्तान राहुल द्रविड़ (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 और स्टुअर्ट बिन्नी (नाबाद 09) के साथ तीसरे विकेट के लिए मात्र पांच ओवर में 63 रन की अटूट साङोदारी करके टीम को जीत दिलाई.

ऑस्ट्रेलिया का यह बल्लेबाज हालांकि लगातार दूसरा आईपीएल शतक बनाने से दो रन से चूक गया. उन्होंने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 101 रन बनाए थे. इससे पहले फाल्कनर (20 रन पर पांच विकेट) ने आईपीएल छह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते किया जिससे सनराइजर्स ने सिर्फ 29 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे. टीम हालांकि डेरेन सैमी (60) के कैरियर के पहले टी20 अर्धशतक की मदद से नौ विकेट पर 144 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही.

रायल्स की अपने घरेलू मैदान पर चार मैचों में चौथी जबकि कुल आठ मैचों में पांचवीं जीत है जिससे वह 10 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. हैदराबाद की टीम नौ मैच में पांच जीत से 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर है. टीम की यह लगातार दूसरी हार है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने तीसरे ओवर में ही अजिंक्य रहाणो (01) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने डेल स्टेन की बाहर की ओर मूव होती गेंद पर विकेटकीपर कुमार संगकारा को

वॉटसन और द्रविड़ ने इसके बाद पारी को संभाला. दोनों ने शुरुआत में काफी धीमी बल्लेबाजी की जिससे टीम 10 ओवर में एक विकेट पर 53 रन ही बना सकी. वॉटसन और द्रविड़ ने 11वें ओवर में मिश्र को निशाना बनाते हुए उन पर एक..एक छक्का जड़ा. द्रविड़ हालांकि रन गति बढ़ाने के दबाव में परेरा की गेंद को हवा में खेल गए और डीप मिडविकेट पर हनुमा विहारी ने आसान कैच लपका. उन्होंने 35 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा.

वॉटसन ने इसके बाद अपने तेवर दिखाए. उन्होंने सैमी पर चौका जड़ने के बाद 15वें ओवर में इशांत पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन जोड़कर रनों और गेंद के बीच के भारी अंत को कम कर दिया. इस बीच उन्होंने 39 गेंद पर अर्धशतक भी पूरा किया. रायल्स की टीम को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 36 रन की जरुरत थी. वॉटसन ने परेरा पर दो चौके और छक्का जड़कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया जबकि लेग स्पिनर करण शर्मा की लगातार गेंदों पर छक्का और दो चौके जड़कर लक्ष्य हासिल किया.

इससे पहले सैमी ने 41 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेलने के अलावा मिश्र (21) के साथ सातवें विकेट के लिए 58 रन जोड़कर टीम को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का सनराइजर्स के कप्तान कुमार संगकारा का फैसला गलत साबित हुआ. आफ स्पिनर अजित चंदीला ने पहले ओवर में ही अक्षत रेड्डी (02) को वॉटसन के हाथों कैच करा दिया.

दूसरे ओवर में फाल्कनर ने टीम में वापसी कर रहे संगकारा (04) और पिछले मैच में नाबाद अर्धशतक जमाने वाले शिखर धवन (00) को पवेलियन भेजकर सनराइजर्स को दोहरा झटका दिया. करण (06) को बल्लेबाजी क्रम में उपर भेजा लेकिन वह फाल्कनर की गेंद को पुल करने की कोशिश में फाइन लेग पर ब्रैड हाज को आसान कैच दे बैठे.परेरा (04) ने चंदीला पर चौका जड़ा लेकिन इसी ओवर में गेंद को हवा में लहरा गए और लांग आन पर कीवोन कूपर ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की.

कप्तान द्रविड़ ने इसके बाद गेंद कूपर को थमाई जिन्होंने पहली गेंद पर ही हनुमा विहारी (04) को विकेटकीपर दिशांत याग्निक के हाथों कैच कराके सनराइजर्स को छठा झटका दिया. सैमी और मिश्र ने विकेटों के पतन पर विराम लगाया. सैमी ने कूपर पर दो चौके जड़ने के अलावा सिद्धार्थ त्रिवेदी पर भी चौका मारा. मिश्र ने भी त्रिवेदी और वॉटसन की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए.

सैमी ने त्रिवेदी की गेंद को स्क्वायर लेग के उपर से छह रन के लिए भेजा लेकिन फाल्कनर ने मिश्र को कूपर के हाथों कैच करा दिया. उन्होंने 28 गेंद की अपनी पारी में दो चौके मारे.आशीष रेड्डी दो जीवनदान के बावजूद सिर्फ 14 रन ही बना पाए. उन्हें बिन्नी ने आउट किया. सैमी ने बिन्नी की गेंद पर चौके के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. वह हालांकि फाल्कनर की सीधी गेंद को चूककर पगबाधा आउट हो गए.डेल स्टेन (आठ गेंद में नाबाद 18) ने अंतिम ओवर में कूपर पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 17 रन बटोरे जिससे टीम ने अंतिम चार ओवर में 45 रन जुटाए.चंदीला ने किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 13 रन पर दो विकेट हासिल किए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें