आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में नौवें स्थान पर पहुंचे कोहली
दुबई : न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ नौवीं रैंकिंग पर पहुंच गये. कोहली ने चार पारियों में 214 रन बनाये. वह अपने करियर में पहली बार शीर्ष दस […]
दुबई : न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ नौवीं रैंकिंग पर पहुंच गये.
कोहली ने चार पारियों में 214 रन बनाये. वह अपने करियर में पहली बार शीर्ष दस में पहुंचे हैं. चेतेश्वर पुजारा अब भी भारत के चोटी के बल्लेबाज बने हुए हैं लेकिन वह एक पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसक गये हैं.
कोहली ने कल ड्रा छूटे वेलिंगटन टेस्ट में 38 और नाबाद 105 रन की पारी खेलने की बदौलत दो पायदान की छलांग लगायी. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दो पायदान नीचे दसवें स्थान पर खिसक गये लेकिन अब वह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले भारतीय गेंदबाज बने हुए हैं. टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में उनके बाद बायें हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ( 12वें ) का नंबर आता है.
न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने 302 रन की दर्शनीय पारी खेलकर अपनी टीम को हार से बचाया. इससे वह आठ पायदान की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 12वीं रैंकिंग पर पहुंच गये. तिहरा शतक जड़ने वाले पहले कीवी बल्लेबाज मैकुलम की शानदार पारी से न्यूजीलैंड ने यह मैच ड्रा करवाया और श्रृंखला 1-0 से जीती.