बेंगलुरु : भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट श्रृंखला में 4-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा तो कर लिया, लेकिन भारतीय टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाये जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि भारतीय स्पिनर सिर्फ घरेलू मैदान पर ही अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, विदेशी सरजमीं पर वे असफल हो जाते हैं. लोगों के आरोपों का जवाब देते हुए टेस्ट सीरीज के हीरो रविंद्र जडेजा ने कहा कि वे अगले साल यह कोशिश करेंगे कि टीम पर से यह टैग हट जाये कि वह विदेश में खराब प्रदर्शन करती है. जडेजा ने कल एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं और मेरी टीम यह कोशिश करेगी कि अगले वर्ष हम विदेश में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करें.
रविंद्र जडेजा का देशवासियों से वादा वर्ष 2017 में विदेशों में करूंगा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
बेंगलुरु : भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट श्रृंखला में 4-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा तो कर लिया, लेकिन भारतीय टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाये जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि भारतीय स्पिनर सिर्फ घरेलू मैदान पर ही अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, विदेशी सरजमीं पर वे असफल हो जाते हैं. […]
जडेजा ने कहा कि टीम के लिए यह साल बहुत बढ़िया रहा है. हमने लगातार तीन सीरीज जीती. भारत ने इस साल खेले 11 टेस्ट में से नौ में जीत दर्ज की है जो टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. जडेजा ने कार्यक्रम में कहा कि टीम अपने फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रही है, जिसके कारण हम बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement