समय के साथ और निखरते जा रहे हैं अश्विन
नयी दिल्ली : रविचंद्रन अश्विन को आईसीसी वार्षिक पुरस्कारों में आज दोहरी खुशी मिली है. उन्होंने आईसीसी का वर्ष का क्रिकेटर बनने के लिये सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी हासिल की वहीं उन्हें आईसीसी का वर्ष का टेस्ट क्रिकेटर भी चुना गया. क्रिकेट के मैदान पर अश्विन जैसे-जैसे समय बिताते जा रहे हैं उनके प्रदर्शन में […]
नयी दिल्ली : रविचंद्रन अश्विन को आईसीसी वार्षिक पुरस्कारों में आज दोहरी खुशी मिली है. उन्होंने आईसीसी का वर्ष का क्रिकेटर बनने के लिये सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी हासिल की वहीं उन्हें आईसीसी का वर्ष का टेस्ट क्रिकेटर भी चुना गया. क्रिकेट के मैदान पर अश्विन जैसे-जैसे समय बिताते जा रहे हैं उनके प्रदर्शन में और भी निखार आता जा रहा है. अश्विन अब तक मात्र 44 टेस्ट मैच खेले हैं और उसमें उन्होंने अब तक 248 विकेट ले लिये हैं. जिसमें 7 बार उन्होंने 10 विकेट, 24 बार 5 विकेट और 7 बार चार विकेट झटक चुके हैं.
आइये नजर डालें बिते दो साल में उनके प्रदर्शन पर
1. सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी हासिल करने वाले तीसरे भारतीय और ओवरआल 12वां खिलाड़ी बनें अश्विन
रविचंद्रन अश्विन को आईसीसी वार्षिक पुरस्कारों में आज दोहरी खुशी मिली है. उन्होंने आईसीसी का वर्ष का क्रिकेटर बनने के लिये सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी हासिल की वहीं उन्हें आईसीसी का वर्ष का टेस्ट क्रिकेटर भी चुना गया.
अश्विन से पहले भारतीयों में राहुल द्रविड (2004) और सचिन तेंदुलकर (2010) यह सम्मान हासिल कर चुके हैं. सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी हासिल करने वाले अन्य खिलाडियों में एंड्रयू फ्लिंटाफ और जाक कैलिस (संयुक्त विजेता 2005), रिकी पोंटिंग (2006 और 2007), शिवनारायण चंद्रपाल (2008), मिशेल जानसन (2009 और 2014), जोनाथन ट्राट (2011), कुमार संगकारा (2012) माइकल क्लार्क (2013) और स्टीव स्मिथ (2015) शामिल हैं.
2. अश्विन को आईसीसी का वर्ष का टेस्ट क्रिकेटर भी चुना गया
अश्विन द्रविड (2004) के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्हें एक साल में दो दोनों प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले. कैलिस (2005), पोंटिंग (2006), संगकारा (2012), क्लार्क (2013), जानसन (2014) और स्मिथ (2015) अन्य खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक साल में ये दोनों पुरस्कार हासिल किये.
अश्विन ने 14 सितंबर 2015 से 20 सितंबर 2016 के वोटिंग पीरियड के दौरान आठ टेस्ट मैचों में 48 विकेट लिये और 336 रन बनये. अश्विन ने इस बीच 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी 27 विकेट लिये.
3. लगातार दो साल से वर्ष में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
आर अश्विन लगातार दो साल से टॉप गेंदबाज चुने जा रहे हैं. 2015 और 2016 में आर अश्विन ने एक कैलेंडर इयर में टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लिये हैं. 2015 में उन्होंने मात्र 9 मैच खेलकर 62 विकेट थे वहीं 2016 में उन्होंने 12 मैच खेलकर 72 विकेट लिये हैं.
4. लंबे समय से आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर अश्विन
आर अश्विन की उपलब्धियों की अगर बात की जाए तो आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में वो लंबे समय से नंबर एक पर मौजूद हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में शानदार गेंदबाजी करने वाले अश्विन मौजूदा समय में भी टेस्ट में नंबर एक गेंदबाज हैं. अश्विन 2015 के आखिर में दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज थे और 2016 में भी वह दो बार इस पोजीशन पर पहुंचे. वह अब भी विश्व के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज हैं.