मुंबई : टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह को एक ऐसे खिलाड़ी के तौर पर याद किया जाता है जिसने कैंसर जैसे बीमारी से लड़कर बाहर निकला और मैदान पर धमाकेदार वापसी की. 2011 में भारत को दोबारा वर्ल्ड कप दिलाने में युवराज सिंह की भूमिका को भला कौन भूल सकता है. हाल ही में युवी ने बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच के साथ परिणय सूत्र में बंधे हैं.
युवराज जब से कैंसर से लड़कर बाहर निकले हैं वो हमेशा कैंसर पीडितों की मदद के लिए आगे आये हैं. साथ ही उन्होंने कैंसर पीड़ितों की मदद करना अपना लक्ष्य बना लिया है. इसी क्रम में उन्होंने परेल में सेंट जूड इंडिया चाइल्ड केयर सेंटर में कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ क्रिसमस के मौके पर समय बिताया.