नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम और जूनियर हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि उनके प्रदर्शन ने देश को गौरवान्वित किया है. भारतीय क्रिकेट टीम ने घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से शिकस्त दी तो जूनियर हॉकी टीम विश्व चैम्पियन बनी.
आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘पिछले कुछ हफ्तों में खेल के मैदान में ऐसी खबरें आई जिसने हम सब को गौरवान्वित कर दिया. भारतीय होने के नाते हम सब को गर्व होना बहुत स्वाभाविक है.’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 4-0 से मात दी. इसमें कुछ युवा खिलाडियों का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा. हमारे नौजवान करुण नायर ने तिहरा शतक लगाया, तो, के एल राहुल ने 199 रनों की पारी खेली. टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने तो अच्छी बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छा नेतृत्व भी दिया.
मोदी ने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन को आईसीसी ने वर्ष 2016 का क्रिकेटर ऑफ द इयर और सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर घोषित किया है. इन सब को मेरी बहुत-बहुत बधाईयां, ढेर सारी शुभकामनायें. ‘
मोदी ने कहा, ‘‘हॉकी के क्षेत्र में भी 15 साल के बाद बहुत अच्छी खबर आई. शानदार खबर आई. जूनियर हॉकी टीम ने विश्व कप पर कब्जा कर लिया। 15 साल के बाद ये मौका आया है जब जूनियर हॉकी टीम ने विश्व कप जीता. इस उपलब्धि के लिये नौजवान खिलाडियों को बहुत-बहुत बधाई. ‘ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ये उपलब्धि भारतीय हॉकी टीम के भविष्य के लिये शुभ संकेत है.
पिछले महीने हमारी महिला खिलाडियों ने भी कमाल करके दिखाया. भारत की महिला हॉकी टीम ने एशियाई चैम्पियन ट्राफी भी जीती और अभी-अभी कुछ ही दिन पहले अंडर 18 एशिया कप में भारत की महिला हॉकी टीम ने कांस्य पदक हासिल किया.’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं क्रिकेट और हॉकी टीम के सभी खिलाडियों को हृदय से बहुत-बहुत अभिनन्दन करता हूं.’