प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात” में इन चार क्रिकेटरों की चर्चा की, जूनियर हॉकी टीम की प्रशंसा की
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम और जूनियर हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि उनके प्रदर्शन ने देश को गौरवान्वित किया है. भारतीय क्रिकेट टीम ने घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से शिकस्त दी तो जूनियर हॉकी टीम विश्व चैम्पियन बनी. आकाशवाणी पर प्रसारित […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम और जूनियर हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि उनके प्रदर्शन ने देश को गौरवान्वित किया है. भारतीय क्रिकेट टीम ने घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से शिकस्त दी तो जूनियर हॉकी टीम विश्व चैम्पियन बनी.
आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘पिछले कुछ हफ्तों में खेल के मैदान में ऐसी खबरें आई जिसने हम सब को गौरवान्वित कर दिया. भारतीय होने के नाते हम सब को गर्व होना बहुत स्वाभाविक है.’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 4-0 से मात दी. इसमें कुछ युवा खिलाडियों का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा. हमारे नौजवान करुण नायर ने तिहरा शतक लगाया, तो, के एल राहुल ने 199 रनों की पारी खेली. टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने तो अच्छी बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छा नेतृत्व भी दिया.