15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्‍द मैदान पर वापसी करेंगे वीरेंद्र सहवाग, निभा सकते हैं ये बड़ी जिम्मेदारी

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग बहुत जल्द क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन एक नयी जिम्मेदारियों के साथ. मीडिया में खबर चल रही है कि वीरु आईपीएल के नये सत्र में किंग्‍स इलेवन पंजाब की टीम के कोच के रूप में अपनी नयी […]

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग बहुत जल्द क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन एक नयी जिम्मेदारियों के साथ. मीडिया में खबर चल रही है कि वीरु आईपीएल के नये सत्र में किंग्‍स इलेवन पंजाब की टीम के कोच के रूप में अपनी नयी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं.

किंग्‍स इलेवन पंजाब टीम के कोच संजय बांगड़ ने इस्‍तीफा दे दिया है और खबर का बाजार गर्म है कि इस टीम को अगला कोच वीरु के रूप में मिलने जा रहा है. हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक खबर सामने नहीं आयी है कि वीरु को ही पंजाब का कोच बनाया जाएगा. वीरु ने भी इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है.

गौरतलब हो कि आईपीएल के पिछले दो सीजन से पंजाब की टीम बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो रही है. संजय बांगड़ की अगुआई में टीम अच्‍छा तो कर रही थी, लेकिन टीम को ट्रॉफी दिलाने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे. वैसे में पंजाब टीम के मालिक और सहमालिक टीम में बड़े बदलाव की तैयारी में लगे हुए हैं.
* सहवाग दो साल से मेंटर की भूमिका में टीम के साथ जुड़े हैं
गौरतलब हो कि वीरेंद्र सहवाग पिछले दो सालों से पंजाब की टीम के साथ बतौर टीम मेंटर जुड़े हुए हैं. लेकिन अब जब संजय बांगड इस्‍तीफा दे चुके हैं और वीरु को कोच बनाये जाने की कयास लगायी जा रही है तो क्‍या पंजाब की टीम अपनी खोयी प्रतिष्‍ठा प्राप्‍त कर पायेगी.
* नवंबर में ही बांगड ने अपना इस्‍तीफा दे दिया था
किंग्‍स इलेवन पंजाब के कोच संजय बांगड ने अपना इस्‍तीफा नवंबर में ही सौंप दिया था. हालांकि इस्‍तीफा के बाद भी टीम मेनेजमेंट बांगड को वापस टीम के साथ जोड़ने में लगी हुई थी, लेकिन आखिर तक उन्‍हें मनाया नहीं जा सका. बांगड ने भी इसकी पुष्टि की कि फ्रेंचाइजी के कई लोग उनसे मिलने की कोशिश की लेकिन वो व्‍यस्‍त रहने के कारण उनसे नहीं मिल पाये.
* बांगड और सहमालिक बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के बीच हुआ था विवाद
गौरतलब हो कि पिछले संस्‍करण में एक मैच के दौरान प्रीति जिंटा और कोच संजय बांगड के बीच विवाद की भी खबरें सामने आयी थी. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि बांगड के इस्‍तीफा के पीछे यह भी एक कारण हो सकती है. आईपीएल सत्र में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद प्रीति जिंटा और बांगड के बीच तू-तू,मैं-मैं हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें