नयी दिल्ली : टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड को 4-0 से रौंदकर विराट कोहली ने अपनी धारदार कप्तानी का परिचय दे दिया है अब वनडे श्रृंखला में महेंद्र सिंह धौनी की बारी है. 15 जनवरी से भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट और तीन टी-20 श्रृंखला खेलेगी.लेकिन श्रृंखला शुरू होने से पहले ही कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को जोरदार झटका लगा है.
टीम इंडिया के कई स्टार खिलाडियों के श्रृंखला में खेलने पर सस्पेंस बढ़ गया है. रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे पहले ही चोटिल होकर टीम से बाहर हो गये हैं. इसके बाद आज दो और खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से बाहर हो गये हैं. बाहर होने वाले खिलाडियों में अक्षर पटेल और जयंत यादव हैं. इसके अलावा अर अश्विन के भी खेलने पर सस्पेंस बढ़ गया है.खबर है कि अश्विन स्पोर्ट्स हर्निया से परेशान चल रहे हैं. अक्षर पटेल के अंगूठे में चोट है और जयंत यादव हैमस्ट्रिंग से परेशान चल रहे हैं.
* विराट के शानदार प्रदर्शन के बाद धौनी पर दबाव बढ़ा
टेस्ट श्रृंखला में बल्ले से और कप्तानी से शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद अब महेंद्र सिंह धौनी पर दबाव बढ़ गया है. धौनी को हर हाल में इंग्लैंड से वनडे श्रृंखला जीतना होगा. इसके अलावा उन्हें अपने बल्ले से भी रन बरसाने होंगे. ऐसा नहीं होने पर धौनी की कप्तानी एक बार फिर से निशाने पर आ जाएगी. हालांकि धौनी को करिश्माई कप्तान के रूप में जाना जाता है. भारत को उन्होंने अपनी कप्तानी कई बड़े टूर्नामेंट जीतकर दिये हैं. धौनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं. लेकिन विराट कोहली के सफल प्रदर्शन के बाद धौनी पर हमेशा दबाव बढ़ जाता रहा है.
* भारत बनाम इंग्लैंड वनडे और टी-20 श्रृंखला का पूरा कार्यक्रम
पहला वनडे – 15 जनवरी (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे)
दूसरा वनडे – 19 जनवरी (बाराबती स्टेडियम, कटक)
तीसरा वनडे – 22 जनवरी (ईडन गार्डन, कोलकाता)
पहला टी-20 – 26 जनवरी (ग्रीन पार्क,कानपुर)
दूसरा टी-20 – 29 जनवरी (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड, नागपुर)
तीसरा टी-20 – 01 फरवरी (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बंगलुरू)