13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिक्‍सिंग:कोर्ट ने बिंदू की कस्टडी बढ़ाई

मुंबई:बिंदू दारा सिंह को 28 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने अदालत के सामने दलील देते हुये कहा कि अभी बिंदू से और पूछताछ की जानी बाकी है. बिंदू और मयप्पन के बीच 250 बार बातचीत हुई है. अभी मध्‍यस्थ की गिरफ्तारी बाकी है. इससे पहले बिंदू ने पूछताछ में […]

मुंबई:बिंदू दारा सिंह को 28 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने अदालत के सामने दलील देते हुये कहा कि अभी बिंदू से और पूछताछ की जानी बाकी है. बिंदू और मयप्पन के बीच 250 बार बातचीत हुई है. अभी मध्‍यस्थ की गिरफ्तारी बाकी है. इससे पहले बिंदू ने पूछताछ में हरभजन सिंह और विराट कोहली से निकटता की बात स्वीकारी है.

विंदू ने पुलिस को बताया कि वह कई क्रिकेटरों को जानता है लेकिन हरभजन सिंह,विराट कोहली और मनप्रीत गोनी के काफी करीब है. हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस से खेल रहे हैं. विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के कप्तान हैं जबकि मनप्रीत गोनी किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हैं. गोनी 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल था.

पुलिस इन तीनों क्रिकेटरों से पूछताछ कर सकती है. हालांकि पुलिस को इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि तीनों प्लेयर्स विंदू के बैटिंग रैकेट का हिस्सा थे या नहीं. विंदू ने बॉलीवुड के उन सितारों के भी नाम लिए हैं जिनके लिए उसने बैटिंग की थी. विंदू बिचौलिए के रूप में काम कर रहा था. वह सितारों के लिए बतौर बुकी सट्टा लगता था.

सट्टे से होने वाली कमाई से उससे कमीशन मिलता था. विंदू ने बताया है कि कई साल पहले वह बैटिंग सिंडिकेट के संपर्क में आया था. आनंद सक्सेना नाम का एक व्यक्ति उसे इस धंधे में लेकर आया था. सक्सेना ने उसे बुकी रमेश व्यास और शोभम मेहता से मिलवाया था. अजीत चंदीला के जरिए उसकी श्रीसंत से पहचान हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें