सहवाग ने अश्विन-विराट को नहीं इस खिलाड़ी को चुना ”परफॉर्मेंस ऑफ द इयर”
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सोशल ने मीडिया पर इस साल का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी की घोषणा कर दिया है. आप सोच रहे होंगे कि निसंदेह ही उन्होंने विराट कोहली या फिर आर अश्विन को ही इस साल का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी चुना होगा. लेकिन सहवाग ने ऐसा […]
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सोशल ने मीडिया पर इस साल का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी की घोषणा कर दिया है. आप सोच रहे होंगे कि निसंदेह ही उन्होंने विराट कोहली या फिर आर अश्विन को ही इस साल का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी चुना होगा. लेकिन सहवाग ने ऐसा कुछ नहीं किया है.
अश्विन और विराट की जगह पर वीरु ने एक ऐसे खिलाड़ी को परफॉर्मर ऑफ दी इयर चुना है जिसका नाम शायद ही कोई जानता हो. वीरु ने इस खिलाड़ी का नाम और उनके प्रदर्शन को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा है परफॉर्मेंस ऑफ द इयर.
Performance of the year.
One man Army, sorry One woman Army literally. pic.twitter.com/negeC66cui— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 27, 2016
दरअसल वीरेंद्र सहवाग को इस साल का सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस जो लगा उसमें कोई पुरुष खिलाड़ी नहीं हैं बल्कि वीरु को एक महिला क्रिकेटर का खेल सबसे ज्यादा अच्छा लगा. इसी साल 12 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका में खेले गये एक क्लब टी-20 मैच में एक टीम की आठ खिलाड़ी शून्य में आउट हो गये थे केवल एक खिलाड़ी ने शतकीय पारी खेली थी और मैच जीत लिया.
दरअसल दक्षिण अफ्रीका की दो लोकल महिला टीम मपुमलांगा अंडर-19 और इस्टर्न अंडर-19 के बीच खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मपुमलांगा की टीम ने 169 रन बनाया. इस स्कोर में केवल एक महिला खिलाड़ी का योगदान रहा. केवल 9 रन अतिरिक्त के रूप में आया. टीम की ओपनर शानिया ली स्वार्ट ने अकेले 160 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिला दी.
सहवाग ने इसी खिलाड़ी के प्रदर्शन को साल का बेहतरीन पदर्शन करार दिया और ट्विटर पर टीम का स्कोर कार्ड को शेयर किया और लिखा, परफॉर्मेंस ऑफ दी इयर, वन मैन आर्मी, सॉरी वन वुमैन आर्मी.