10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाशिम अमला के नाम टेस्‍ट क्रिकेट में अनोखा रिकॉर्ड, पगबाधा आउट होने वाले 10,000वें बल्‍लेबाज बने

नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला के पोर्ट एलिजाबेथ में श्रीलंका के साथ चले रहे मैच में पगबाधा आउट होने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक अनोखा आंकडा जुड़ गया. यह टेस्ट क्रिकेट में 10,000वां अवसर है जबकि कोई खिलाड़ी पगबाधा आउट हुआ. टेस्ट क्रिकेट की 1877 में शुरुआत […]

नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला के पोर्ट एलिजाबेथ में श्रीलंका के साथ चले रहे मैच में पगबाधा आउट होने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक अनोखा आंकडा जुड़ गया. यह टेस्ट क्रिकेट में 10,000वां अवसर है जबकि कोई खिलाड़ी पगबाधा आउट हुआ.
टेस्ट क्रिकेट की 1877 में शुरुआत के बाद से लेकर दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच चल रहा मैच 2243वां टेस्ट है. इस दौरान सर्वाधिक 40,460 खिलाड़ी कैच जबकि 14545 बल्लेबाज बोल्ड आउट हुए हैं. इसके बाद तीसरा नंबर एलबीडब्ल्यू का है. इंग्लैंड के जार्ज उलियट पगबाधा आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज थे. उन्हें 1877 में मेलबर्न में खेले गये पहले टेस्ट मैच में ही ऑस्ट्रेलिया के नैट थामसन ने पगबाधा आउट किया था.
ऑस्ट्रेलिया के डान टैलन 1950 में बाक्सिंग डे टेस्ट मैच में जब पगबाधा आउट हुए थे तो वह यह 1000वां अवसर था जबकि कोई बल्लेबाज इस तरह से आउट हुआ. अब तक इंग्लैंड के सर्वाधिक 2030 बल्लेबाज पगबाधा आउट हुए हैं. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया (1505), वेस्टइंडीज (1362), न्यूजीलैंड (1063), भारत (1012), पाकिस्तान (927), दक्षिण अफ्रीका (863), श्रीलंका (578), जिम्बाब्वे (362), बांग्लादेश (295) और आईसीसी विश्व एकादश (तीन) का नंबर आता है.
यदि मेजबान देश की बात करें तो इंग्लैंड में ही सर्वाधिक 2110 बल्लेबाज पगबाधा आउट हुए हैं. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया (1533), भारत (1251), वेस्टइंडीज (1111), दक्षिण अफ्रीका (885), पाकिस्तान (794), न्यूजीलैंड (792), श्रीलंका (708), बांग्लादेश (309), जिम्बाब्वे (300) और यूएई (207) का नंबर आता है.
बल्लेबाजों में सर्वाधिक बार पगबाधा आउट होने का रिकार्ड भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है. वह 63 बार पगबाधा आउट हुए हैं. वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल (55), इंग्लैंड के ग्राहम गूच (50), इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक (47), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (47), दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (43) तथा दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस और इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट (दोनों 40) का नंबर उनके बाद आता है.
भारत के वर्तमान कोच और लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने सर्वाधिक 156 बल्लेबाजों को पगबाधा आउट किया है. उनके बाद श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (150) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (138) का नंबर आता है. इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लार्ड्स में सर्वाधिक 588 बार बल्लेबाज पगबाधा आउट हुए। मेलबर्न में 429, ओवल लंदन में 380, हेंडिग्ल लीड्स में 327, सिडनी में 315, पोर्ट आफ स्पेन में 312 और एडिलेड में 309 बार बल्लेबाजों को पगबाधा आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. अगर किसी एक मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 2011 में पोर्ट आफ स्पेन में खेले गये मैच में सर्वाधिक 20 बार बल्लेबाज पगबाधा आउट हुए थे.
जबकि जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के नाम पर एक पारी में सर्वाधिक सात बल्लेबाजों के पगबाधा आउट होने का रिकार्ड दर्ज है. वेस्टइंडीज के 2000 के इंग्लैंड दौरे में पांच मैचों की श्रृंखला में कुल 27 बार बल्लेबाज पगबाधा आउट हुए जो कि रिकार्ड है. इंग्लैंड के हाल के भारत दौर में 24 बार बल्लेबाज पगबाधा आउट होकर पवेलियन लौटे और यह रिकार्ड बुक में ऑस्ट्रेलिया के 1978-79 के भारत के दौरे के साथ दूसरे नंबर पर दर्ज है. किसी एक सत्र में सर्वाधिक बार बल्लेबाजों के पगबाधा आउट होने के आंकडे पर गौर करें तो 2003-04 और 2011-12 के सत्र में समान 212 बार बल्लेबाज पगबाधा आउट हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें